अयोध्या: छुट्टी के बाद भीषण गर्मी में खुले स्कूल, पहले दिन कम दिखी रौनक

अयोध्या: छुट्टी के बाद भीषण गर्मी में खुले स्कूल, पहले दिन कम दिखी रौनक

अमृत विचार, अयोध्या। 20 मई को हुई गर्मी की छुट्टियों के बाद गुरुवार से परिषदीय विद्यालयों में पठन – पाठन शुरू हो गया है। करीब 27 दिनों की छुट्टी के बाद खुले स्कूलों में पहले दिन रौनक कम दिखाई दी। यह पहली बार है जब जुलाई की जगह तपते जून में ही स्कूल खोल दिए …

अमृत विचार, अयोध्या। 20 मई को हुई गर्मी की छुट्टियों के बाद गुरुवार से परिषदीय विद्यालयों में पठन – पाठन शुरू हो गया है। करीब 27 दिनों की छुट्टी के बाद खुले स्कूलों में पहले दिन रौनक कम दिखाई दी। यह पहली बार है जब जुलाई की जगह तपते जून में ही स्कूल खोल दिए गए हैं। पहले तीस जून तक ग्रीष्मावकाश होता था। इस बार टाइम एंड मोशन स्टडी के तहत अवकाश अवधि कम की गई है।

पहले दिन गुरूवार को मौसम ने साथ दे दिया वर्ना भीषण गर्मी में बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता। हालांकि शिक्षक और अभिभावक दोनों इसे अव्यवहारिक मान रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों और खंड शिक्षा अधिकारियों को गर्मी को देखते हुए बच्चों को लेकर सतर्कता बरतने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि जिले के 1790 प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में कुल 2 लाख 39 हजार छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं।

उन्होंने बताया कि स्कूलों में पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। बीईओ भी निरंतर स्कूलों का निरीक्षण करेगें ताकि कोई दिक्कत न पेश आए। शिक्षा क्षेत्र पूराबाजार के कंपोजिट विद्यालय ददेरा में गुरुवार को प्रथम दिन प्रधानाध्यापक संचराज वर्मा सहित अध्यापक व रसोईया मौजूद रहे। प्राथमिक में 149 के सापेक्ष 9 और जूनियर में 160 के सापेक्ष 12 विद्यार्थी ही मौजूद रहे।

एमडीएम में बच्चों को दाल रोटी खिलाई गई। विद्यालय में बिजली व पंखे की व्यवस्था है। वही कंपोजिट विद्यालय अकवारा में भी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह सहित अध्यापक व रसोईया मौजूद रहे। कुल पंजीकृत 299 के सापेक्ष 25 बच्चे ही उपस्थित रहे। गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय मठिया सरैया में प्रधानाध्यापक पंकज पाण्डेय समेत सभी शिक्षक और रसोईया मौजूद रहे।

यहां भी पहले दिन 112 के स्थान पर करीब 35 बच्चे ही पहुंचे। प्रधानाध्यापक ने बताया विद्यालय की साफ सफाई दो दिन पहले ही कराकर पंखे आदि को दुरुस्त करा लिया गया है। अधिक से अधिक बच्चे पहुंचे इसके लिए अभिभावकों से सम्पर्क किया जा रहा है।

पढ़ें-गर्मी को देखते हुए अयोध्या में भी बदला परिषदीय स्कूलों का समय, अब सुबह 7:30 बजे से 12:30 तक होगी पढ़ाई

ताजा समाचार

Kanpur के CSA यूनिवर्सिटी में ब्रजेश पाठक बोले- सपा सरकार सैफई में देखती थी डांस, राहुल गांंधी को इटली प्रेम छोड़ना चाहिए...
पीलीभीत: सरकार के आठ साल के काम गिनाए, संगठन से जुड़े सवालों से बचते रहे प्रभारी मंत्री
Kanpur: 2 दिन तक 3 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी, इन इलाकों पर कल से होगी पाइप लाइन शिफ्टिंग...
Bareilly: रजऊ हादसे के बाद टूटी पूर्ति विभाग की नींद...गैस गोदाम आबादी से हटाने के निर्देश
मिस्र-स्पेन ने गाजा में इजरायली सैन्य अभियान को किया खारिज, अब्देल-फतह अल-सीसी-पेड्रो सांचेज की फोन पर हुई बातची
बुलडोजर के साथ सपा सांसद रामजीलाल के घर पहुंची करणी सेना, राणा सांगा पर दिया विवादित बयान, पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल