गर्मी को देखते हुए अयोध्या में भी बदला परिषदीय स्कूलों का समय, अब सुबह 7:30 बजे से 12:30 तक होगी पढ़ाई

गर्मी को देखते हुए अयोध्या में भी बदला परिषदीय स्कूलों का समय, अब सुबह 7:30 बजे से 12:30 तक होगी पढ़ाई

अयोध्या। अप्रैल में ही पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में भी परिषदीय स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। इसका आदेश शनिवार को शासन से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त हो गया है। परिषदीय स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय आधे घंटे घटाया गया है। सोमवार से …

अयोध्या। अप्रैल में ही पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में भी परिषदीय स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। इसका आदेश शनिवार को शासन से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त हो गया है। परिषदीय स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय आधे घंटे घटाया गया है। सोमवार से जिले के सभी परिषदीय स्कूल नए आदेश के तहत खुलेंगे।

बता दें कि भीषण गर्मी को लेकर इसकी मांग भी की जा रही थी। हालांकि निजी स्कूलों के समय को लेकर अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि शुक्रवार को ही अभिभावकों की ओर से सरकारी और निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग की गई थी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने बताया कि शासन की ओर से स्कूलों को सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 तक खोलने का आदेश आ गया है। उन्होंने बताया कि अब सोमवार से सुबह 7.30 से 12.30 तक पढ़ाई होगी। उन्होंने बताया कि स्कूल में 1.30 तक सभी शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षा मित्र मौजूद रहेंगे। बीएसए ने बताया कि अभी तक परिषदीय स्कूल प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुल रहे थे।

हालांकि अयोध्या से पहले कई जिलों में पहले ही समय में बदलाव हो चुका है। इधर एक सप्ताह से पड़ रही बला की गर्मी और तपिश से बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। वहीं निजी स्कूलों को लेकर अभी कोई आदेश नहीं आया है। अभिभावकों का कहना है कि सभी स्कूलों पर एक समान नियम लागू होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: बहराइच: प्राइवेट लाइन मैन की हुई मौत, मटेरा पावर हाउस में हुआ प्रदर्शन, SDO और जेई फरार