बरेली: 1056 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, एक नकलची पकड़ा

बरेली: 1056 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, एक नकलची पकड़ा

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं में परीक्षा छूटने के बाद कोविड नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत बरेली कॉलेज जैसे बड़े महाविद्यालयों में हो रही है। सुबह और शाम की पाली में सिर्फ उस दिन दिक्कत हो रही है, जिस दिन छात्रों की संख्या अधिक होती …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं में परीक्षा छूटने के बाद कोविड नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत बरेली कॉलेज जैसे बड़े महाविद्यालयों में हो रही है। सुबह और शाम की पाली में सिर्फ उस दिन दिक्कत हो रही है, जिस दिन छात्रों की संख्या अधिक होती है लेकिन द्वितीय पाली में हमेशा कोविड नियमों का पालन कराना इन महाविद्यालयों के लिए बड़ी चुनौती है।

बुधवार को तीनों पालियों में 32843 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें सबसे अधिक द्वितीय पाली में 18586 छात्र रहे। यह संख्या पहली और तृतीय पाली की कुल संख्या से भी अधिक है। बुधवार को 1056 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी और परीक्षा के दौरान एक नकलची पकड़ा गया। नकलची का यूएफएम फार्म भरा गया है। यूएफएम (अनफेयर मीन्स) कमेटी नकचली पर कार्रवाई करेगी।

विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 15 जुलाई से प्रारंभ हुई हैं। प्रथम पाली में परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। एमए के छात्रों की संख्या कम होती है। इसी तरह से तृतीय पाली में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं हो रही हैं। इसमें भी छात्रों की संख्या कम रहती है। सबसे ज्यादा संख्या द्वितीय पाली में हो रही है, क्योंकि इसमें स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र परीक्षा दे रहे हैं।

अभी तक जितनी परीक्षाएं हुई हैं, उनमें लगभग तीनों पालियों में 30,000 से 40,000 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यही वजह है कि परीक्षा छूटने के बाद दिक्कतें हो रही हैं। बरेली कॉलेज की बात करें तो यहां भीड़ जुटती है। उसके बाद स्टैंड और फिर बाद में चौराहों पर जाम लग जाता है। सबसे ज्यादा दिक्कत पश्चिमी गेट पर हो रही है। इस गेट से अधिक संख्या में छात्र आते हैं। इसके अलावा अधिकांश छात्र वाहन से आते हैं और ऑटो वाले भी गेट पर खड़े हो जाते हैं। ऐसे में जाम लग जाता है।

इंटर कॉलेज में परीक्षा की तैयारी
बरेली कॉलेज प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने बताया कि 12 अगस्त को पांच हजार से अधिक छात्र होंगे। इतने अधिक छात्रों को कोविड नियम के तहत परीक्षा कक्ष में बैठाने के लिए अधिक कक्षों की जरूरत पड़ रही है। इसके लिए परिसर में ही बने बरेली इंटर कॉलेज में परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है। यहां करीब 500 छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा ने बताया कि इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन व बरेली इंटर कॉलेज के प्रशासन से बात की जा रही है।

बरेली: जेलर बाग को बना दिया पेड़ों का श्मशान, दर्जनों वृक्ष जलाए

ताजा समाचार