बरेली: बड़ा बाईपास पर तीन अवैध कॉलोनियों पर चला बीडीए का बुलडोजर

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शनिवार को बड़ा बाईपास पर बिना नक्शा पास किए बसाई जा रही कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया है। प्राधिकरण की इस बड़ी कार्रवाई के बाद कॉलोनाइजरों में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना काल के दौरान हाईकोर्ट के आदेश के बाद अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर रोक …
बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शनिवार को बड़ा बाईपास पर बिना नक्शा पास किए बसाई जा रही कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया है। प्राधिकरण की इस बड़ी कार्रवाई के बाद कॉलोनाइजरों में हड़कंप मचा हुआ है।
कोरोना काल के दौरान हाईकोर्ट के आदेश के बाद अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर रोक लगी थी। इस वजह से बीडीए अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा था लेकिन अब इस प्रतिबंध के हटने के साथ ही बीडीए ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही और भी अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की भी तैयारी चल रही है।
बड़ा बाईपास रोड स्थित मुड़िया अहमद नगर में 18 बीघा जमीन पर महाराजा अग्रसेन सिटी के नाम से बिना नक्शा पास किए कॉलोनी बसाई जा रही थी। इसके अलावा पीलीभीत रोड स्थित असपुर खूबचंद रिठौरा रोड पर पांच बीघा जमीन पर बीआर रेजीडेंसी के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। बड़ा बाईपास स्थित ही 20 बीघा जमीन पर साक्षी बिल्डर्स ने भी बिना नक्शा पास किए कॉलेानी का निर्माण शुरू कर दिया। तीनों अवैध कॉलोनियों पर प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।
प्राधिकरण की टीम ने इस कार्रवाई के दौरान तीनों कॉलोनियों में खींची गई बाउंड्री को जेसीबी से तोड़ दिया। बीडीए ने संबंधित कॉलोनाइजरों को ध्वस्तीकरण से पहले नोटिस दिया था लेकिन अवैध कब्जा न हटाए जाने के बाद बीडीए की टीम ने कई घंटें की कार्रवाई के दौरान इन कॉलोनी में हुए निर्माणों को तोड़ दिया।
कृषि जमीन पर कॉलोनी बसाने वाले भी आए निशाने पर
बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि यह सभी कॉलोनियों को बिना नक्शा पास किए बसाई जा रही थीं। तमाम कॉलोनाइजरों ने खेतों की जमीन पर कॉलोनियां काटकर कृषि जमीन को खत्म करने के साथ नदियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किला नदी के पास भी प्राधिकरण की आड़ में अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है। बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि किला नदी के पास बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर एक्शन लिया जाएगा।