रानीखेत: शावकों के साथ कैमरे में कैद हुई बाघिन
By Amrit Vichar
On

रानीखेत, अमृत विचार। रानीखेत सात पत्थर के पास ही माता झूला देवी के निकट जंगल में होम ड्यूटी में तैनात होम गार्ड आलिम मलीक एक बाघिन को शावकों के साथ घूमते हुए अपने कैमरे में कैद किया है। यह घटना रात्रि करीब 10.30 बजे की है। गौरतलब है कुछ लोगों द्वारा रानीखेत के झूला देवी …
रानीखेत, अमृत विचार। रानीखेत सात पत्थर के पास ही माता झूला देवी के निकट जंगल में होम ड्यूटी में तैनात होम गार्ड आलिम मलीक एक बाघिन को शावकों के साथ घूमते हुए अपने कैमरे में कैद किया है।
यह घटना रात्रि करीब 10.30 बजे की है। गौरतलब है कुछ लोगों द्वारा रानीखेत के झूला देवी मन्दिर व गोल्फ ग्राउन्ड के निकट माता कालिका मन्दिर के पास अधिकांश लोगों द्वारा बाघ देखे जाने का दावा किया जाता रहा है।