बरेली: नॉवल्टी के पास नगर निगम की 14 दुकानों के बदल दिए नक्शे

बरेली, अमृत विचार। नॉवल्टी चौराहे के पास नगर निगम की दुकानों का किराएदारों ने मनमाने तरीके से नक्शा बदल दिया है। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के लिंटर निर्धारित ऊंचाई से कहीं ज्यादा ऊपर तक बना लिए हैं। दुकानों के पीछे खाली पड़ी जमीनों पर भी कब्जा कर लिया है। नगर निगम कार्यकारिणी के सदस्यों …
बरेली, अमृत विचार। नॉवल्टी चौराहे के पास नगर निगम की दुकानों का किराएदारों ने मनमाने तरीके से नक्शा बदल दिया है। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के लिंटर निर्धारित ऊंचाई से कहीं ज्यादा ऊपर तक बना लिए हैं। दुकानों के पीछे खाली पड़ी जमीनों पर भी कब्जा कर लिया है। नगर निगम कार्यकारिणी के सदस्यों की शिकायत के बाद निगम प्रशासन ने जांच शुरू करा दी है। सोमवार को नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकानों की नापजोख भी की। अनुमति लिए बगैर दुकानों में छेड़छाड़ करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
नगर निगम की नॉवल्टी चौराहे के पास मूकबधिर अनाथालय की ओर करीब 14 दुकानें बनी हैं। नगर निगम कार्यकारिणी के उपसभापति संजय राय आदि ने अधिकारियों से शिकायत की थी कि इन दुकानों के नए लिंटर के प्रस्ताव दिए गए थे लेकिन दुकानदारों ने मनमाने तरीके से न केवल मानक के काफी ऊंचे लिंटर डलवा लिए हैं, बल्कि दुकानों के पीछे खाली पड़ी जमीन पर भी कब्जा कर लिया है।
नगर निगम की अनुमति लिए बगैर दुकानों के नक्शों को बदल दिया गया है। इसकी शिकायत के बाद अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने नगर निगम के मानचित्रकार शमशुल हसन सहित कई कर्मचारियों की टीम बनाकर सोमवार को मौके पर भेजकर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। टीम ने यहां पहुंचकर काफी देर तक दुकानों की नापजोख की है। टीम ने दुकानों के लिंटर की ऊंचाई के साथ उसकी लंबाई-चौड़ाई की भी पैमाइश की।

टीम का कहना है कि कई दुकानदारों ने लिंटर की जितनी ऊंचाई होनी चाहिए, उसका उल्लंघन करते हुए काफी ऊंची दुकानें बना ली हैं, जो कि अवैध निर्माण की श्रेणी में आता है। इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर दे दी गई। इस पर नगर निगम के उच्चाधिकारी अवैध तौर से दुकानों में मनमाने तरीके से बदलाव करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं।
टीम के दुकानों की काफी देर तक नपाई करने पर दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, कर निर्धारण अधिकारी ललतेश सक्सेना, पार्षद संजय राय, कपिलकांत, राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।
सालों पहले दो दुकानों को तोड़कर कर ली एक, निगम को पता भी नहीं
नॉवल्टी चौराहे के पास दुकानों की जांच करने पहुंचे नगर निगम के अधिकारी यह देखकर दंग रह गए कि निगम की दो दुकानों के बीच दीवार तोड़कर उन्हें एक कर लिया गया है। इसकी कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने ऐसे दुकानदारों से उन्हें कागज दिखाने को कहा तो वे एक-दूसरे की बगले झांकने लगे। एक दुकानदार ने बताया कि यह दुकानें उनके पिता के समय की हैं। वे अस्पताल में हैं तो अपर नगर आयुक्त ने दुकानदार को तीन दिन का समय देते हुए नगर निगम में अपना पक्ष रखने को कहा है।
नगर निगम उपसभापति, संजय राय ने बताया कि नगर निगम की दुकानों के किराएदारों ने उसके पूरे स्वरूप ही बदल दिए हैं। कई जगहों पर अवैध कब्जे भी हुए हैं। इसकी शिकायत नगर निगम की कार्यकारिणी ने नगर निगम के अधिकारियों को की थी। इसकी जांच कराई गई है।