बरेली: सरयू के नाम से रामगंगा नगर में शुरू होगी चौथी टाउनशिप

बरेली, अमृत विचार। रामगंगानगर में गेटबंद आवासीय कॉलोनी में अब सस्ते भूखंड खरीदने वालों के लिए योजना तैयार की गई है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) गंगा, कावेरी, नर्मदा के बाद अब सरयू टाउनशिप को शुरू करने जा रहा है। इस कालोनी में छोटे-बड़े सभी आकार के प्लाट उपलब्ध होंगे। जल्द ही प्लाटों की बिक्री शुरू …
बरेली, अमृत विचार। रामगंगानगर में गेटबंद आवासीय कॉलोनी में अब सस्ते भूखंड खरीदने वालों के लिए योजना तैयार की गई है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) गंगा, कावेरी, नर्मदा के बाद अब सरयू टाउनशिप को शुरू करने जा रहा है। इस कालोनी में छोटे-बड़े सभी आकार के प्लाट उपलब्ध होंगे। जल्द ही प्लाटों की बिक्री शुरू की जाएगी। बीडीए ने पूर्व में रामगंगानगर आवासीय कॉलोनी में तीन गेटबंद कॉलोनियों में भूखंडों की बढ़ी मांग को देखते हुए एक और नई टाउनशिप विकसित करने की कार्ययोजना बनाई है।
बीडीए ने रामगंगा नगर आवासीय योजना में गेटबंद कालोनी गंगा, नर्मदा और कावेरी शुरू की है। गंगा और कावेरी में करीब 500 प्लाट बेचे जा चुके हैं। कावेरी में 181 प्लाटों की बिक्री के लिए 26 जुलाई तक आवेदन लिए जा रहे हैं। तीनों गेटबंद कालोनियों में बड़े पार्क, चौड़ी सड़कें, सारी भूमिगत लाइनों के साथ ही सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। गेटबंद होने के कारण यह सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर साबित होंगी।
इन कालोनियों की जबरदस्त मांग के बाद अब बीडीए ने सरयू टाउनशिप तैयार की है। योजना के सेक्टर 10 में यह टाउनशिप बसाई जाएगी। इस टाउनशिप में तीन आकार (200, 288 व 450 वर्ग मीटर) के 220 प्लाट हैं। इस कालोनी के पीछे बाउंड्रीवाल और उसके बराबर में ग्रीन बेल्ट बनाई जाएगी। इस कालोनी के दाम भी अन्य कालोनियों से कुछ कम होंगे, जिस पर फिलहाल अंतिम मुहर लगनी शेष है।
बता दें कि बीडीए की इकलौती और सबसे बड़ी आवासीय परियोजना काफी समय से ठप पड़ी थी लेकिन पिछले दो साल के दौरान रामगंगानगर को विकसित करने के लिए करोड़ों रुपये के काम कराए जाने और नई कॉलोनियां विकसित किए जाने के बाद अब इस आवासीय परियोजना में भूखंडों की मांग में एकाएक उछाल आया है।
बीडीए उपाध्यक्ष, जोगिंदर सिंह ने बताया कि गंगा, नर्मदा, कावेरी टाउनशिप की काफी मांग है। रामगंगा नगर आवासीय योजना का तेजी से विकास हो रहा है। चौड़ी सड़कों के साथ ही अन्य सुविधाएं भी लोगों को दी जा रही हैं। जल्द सरयू टाउनशिप में भी प्लाटों की बिक्री शुरू की जाएगी। इसकी तैयारी कर ली गई है।