रामनगर: खस्ताहाल सड़कों पर कर डाली धान की रोपाई…

रामनगर: खस्ताहाल सड़कों पर कर डाली धान की रोपाई…

रामनगर, अमृत विचार। कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सड़कों में गड्ढों पर धान रोपाई करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षतिग्रस्त रास्तों को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है। सोमवार को कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर कहा कि ग्राम ललितपुर, कामदेबपुर, …

रामनगर, अमृत विचार। कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सड़कों में गड्ढों पर धान रोपाई करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षतिग्रस्त रास्तों को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है।

सोमवार को कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर कहा कि ग्राम ललितपुर, कामदेबपुर, बैरिया, करायलपुरी, कांधला व थारी से हल्दुआ में रास्ते क्षतिग्रस्त है। कार्यकर्ताओं ने ग्राम थारी मुख्य चौराहे पर क्षतिग्रस्त मार्गों में धान रोपाई करने के साथ एक घंटे तक सांकेतिक धरना दिया। पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि पहले सड़कों में गड्ढे होते थे लेकिन अब भाजपा सरकार में गड्ढों में सड़क समा गई है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे के अलावा किसी भी सड़क का हाल अच्छा नहीं है।

इस मौके पर किशन सेठ, बलविंदर सिंह बंटी, मनजीत सिंह, हेरी रंधावा, सुरजीत सिंह, मन्नू घुब्बन, भूखन सिंह, बलबीर सिंह, प्रेम प्रधान आदि मौजूद रहे।