बदायूं: सिर में चोट लगने से हुई एडीएम वित्त के पेशकार की मौत

बदायूं, अमृत विचार। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में बुधवार को अलापुर रोड पर तीन युवकों ने एडीएम वित्त के पेशकार पर हमला किया था। जिनकी शनिवार देर रात दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें सिर में चोट लगने की पुष्टि हुई है। मामले में तीन युवकों पर …
बदायूं, अमृत विचार। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में बुधवार को अलापुर रोड पर तीन युवकों ने एडीएम वित्त के पेशकार पर हमला किया था। जिनकी शनिवार देर रात दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें सिर में चोट लगने की पुष्टि हुई है। मामले में तीन युवकों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
डीएम रोड निवासी संजीव शर्मा उर्फ गुड्डू एडीएम वित्त के पेशकार थे। 14 जुलाई को रात लगभग साढ़े नौ बजे वह अलापुर रोड स्थित एक ढाबे पर खाना खा रहे थे। लगभग साढ़े 10 बजे खाना खाकर उठे और जाने लगे। एक कार बैक करते समय संजीव शर्मा को टक्कर मार दी। कार में आवास विकास निवासी अभिषेक सिंह उर्फ भोला पुत्र राजीव सिंह, पारस गुप्ता पुत्र योगेंद्र गुप्ता और अर्जित यादव पुत्र अनिल यादव सवार थे।
संजीव शर्मा ने उन्हें डांटा और कहा कि गाड़ी देखकर नहीं चलाते तो तीनों युवक गाड़ी से लोहे की सरिया, रिंच व डंडा लेकर उतरे और संजीव को पीटने लगे और सरिया से संजीव के सिर पर गर्दन पर वार करते रहे। घायल संजीव शर्मा को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर बरेली और फिर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।