बरेली: दरोगाओं का वेतन में नहीं हो पा रहा गुजारा, एसएसपी बोले- सुधर जाओं नहीं तो लाइन हाजिर कर दें

बरेली, अमृत विचार। ईद पर किसी तरह का विवाद न हो, इसके लिए एसएसपी ने शहर के सभी चौकी इंचार्ज की बैठक लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही वसूली की शिकायत मिलने वाले दरोगाओं की फटकार लगात हुए कार्रवाई की बात कही। पुलिस लाइन में रविवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शहर …
बरेली, अमृत विचार। ईद पर किसी तरह का विवाद न हो, इसके लिए एसएसपी ने शहर के सभी चौकी इंचार्ज की बैठक लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही वसूली की शिकायत मिलने वाले दरोगाओं की फटकार लगात हुए कार्रवाई की बात कही।
पुलिस लाइन में रविवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शहर के चौकी इंचार्जों की बैठक में ईद को लेकर अलर्ट रहने को कहा। साथ ही किसी के साथ भी गलत व्यवहार न करने के निर्देश दिए। अपने बीट सिपाही को भी अलर्ट रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी मुखबिर तंत्र को मजबूत करें और जनता से संवाद स्थापित करें।
वहीं एसएसपी को कुछ दरोगाओं की वसूली की शिकायत भी मिल रही थीं। बैठक में दरोगाओं से कहा कि क्या वेतन कम पड़ जाता है जो वे लोगों से काम करने के बदले पैसा मांगते हैं। साथ ही यह भी कहा कि शिकायत मिलने पर दरोगाओं को लाइन हाजिर तो करेंगे ही, भ्रष्टाचार की रिपोर्ट भी दर्ज कराएंगे।