बरेली: किला क्रासिंग के पास खोदी सड़क, धूल उड़ने से परेशानी

बरेली: किला क्रासिंग के पास खोदी सड़क, धूल उड़ने से परेशानी

बरेली, अमृत विचार। सीवर लाइन बिछाने के लिए किला रेलवे क्रासिंग पर रोड की खुदाई का काम चल रहा है। इस वजह से यहां दिनभर धूल उड़ने से राहगीरों के साथ आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है। तपती गर्मी के बीच यहां जाम में फंसे वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतें हो रही …

बरेली, अमृत विचार। सीवर लाइन बिछाने के लिए किला रेलवे क्रासिंग पर रोड की खुदाई का काम चल रहा है। इस वजह से यहां दिनभर धूल उड़ने से राहगीरों के साथ आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है।

किला क्रासिंग के पास सड़क पर उड़ रही धूल के बीच निकलते लोग

तपती गर्मी के बीच यहां जाम में फंसे वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। इधर खुर्रम गौटिया की ओर भी सीवर लाइन बिछाए जाने के बाद रोड की मरम्मत का काम अभी चल रहा है। यहां भी आवागमन की समस्या बनी हुई है।

किला क्रासिंग के पास सड़क पर मिटटी पड़ी होने से वाहनों को निकलने में हो रही परेशानी

सिटी स्टेशन रोड पर किला क्रासिंग के पास सीवर लाइन बिछाने के लिए खुदाई का काम चल रहा है। रोड की खुदाई हो जाने से यहां काफी मिट्टी जमा है। वाहनों के निकलने से दिनभर धूल उड़ती रहती है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रंक सीवर लाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है।

दूसरी तरफ खुर्रम गौटिया रोड पर करीब तीन महीने पहले सीवर लाइन बिछाने के लिए खुदाई की गई थी। ईसाईयों की पुलिया की ओर अभी भी रोड निर्माण पूरा नहीं हुआ है। रोड का काम पूरा न होने से गुरुवार को भी जाम की समस्या बनी रही। सीवर लाइन बिछाने का काम काफी पहले हो चुका था। खोदी गई रोड पर मिट्टी का भरान भी हो चुका है लेकिन अभी सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ है।

ताजा समाचार

झांसी: गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत, अस्पताल में परिजनों का हंगामा
तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-मेरा अध्याय खत्म 
बाराबंकी: मनरेगा में धांधली नहीं ले रहा थमने का नाम, मजदूरी बढ़ाने की आड़ में चल रहा खेल
Kanpur के इस इलाके में गंदगी की भरमार...लोग बोले- महापौर से लगाई थी अर्जी, उन्होंने समझ लिया फर्जी
पाकिस्तान : मीथेन गैस के चलते कोयला खदान में विस्फोट, चार लोगों की मौत...आठ खनिक लापता
ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा करेंगे कोच गौतम गंभीर और ‍BCCI अधिकारी, विराट कोहली-रोहित शर्मा के भविष्य पर होगी गहन चर्चा