पाकिस्तान : मीथेन गैस के चलते कोयला खदान में विस्फोट, चार लोगों की मौत...आठ खनिक लापता

पाकिस्तान : मीथेन गैस के चलते कोयला खदान में विस्फोट, चार लोगों की मौत...आठ खनिक लापता

कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मीथेन गैस से हुए विस्फोट के कारण एक कोयला खदान ढह गई, जिससे कम से कम चार खनिकों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में आठ खनिकों के लापता होने की खबर है, जिन्हें बचाने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, बलूचिस्तान प्रांत में क्वेटा से लगभग 40 किलोमीटर दूर संजदी क्षेत्र में नौ जनवरी को एक कोयला खदान मीथेन गैस भरने से हुए विस्फोट के कारण ढह गई, जिससे 12 श्रमिक मलबे में दब गए।

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने शनिवार को कहा, "यह घटना मीथेन गैस भरने के कारण हुई, जिससे विस्फोट हुआ और खदान ढह गई।" उन्होंने कहा कि बचाव अभियान 24 घंटे से अधिक समय से जारी है, लेकिन जहरीली गैस और मलबे की मौजूदगी के कारण इसमें बाधा आ रही है। रिंद ने पुष्टि की कि शुक्रवार शाम को बचावकर्मी खदान से चार शव निकालने में सफल रहे।

बलूचिस्तान प्रांत के खनन विभाग के प्रमुख अब्दुल्ला शावानी ने कहा कि बाकी आठ खनिकों के बचने की संभावना बहुत कम है, क्योंकि वे खदान में लगभग 1,500 फीट की गहराई पर मलबे में दबे हुए हैं और 48 घंटे के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई होगी। शावानी ने बताया कि इस खदान का संचालन एक निजी इकाई कर रही थी और यह पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि विस्फोट क्यों हुआ तथा खदान में खनन से जुड़े नियमों का पालन किया जा रहा था या नहीं। बलूचिस्तान के खान एवं वित्त मंत्री मीर शोएब नोशेरवानी ने कहा कि बचाव दल बाकी खनिकों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। 

ये भी पढे़ं : अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अंतिम भाषण देंगे Joe Biden, कहा-रूस पर प्रतिबंध लगाने से यूक्रेन को मदद मिलेगी  

ताजा समाचार

कासगंज: कोहरे ने थाम दी वाहनों की रफ्तार...अलाव के सहारे बीत रहे लोगों के दिन
तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई
चित्रकूट में जेलर पर लगा बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप: पिता ने कहा- डकैत गोप्पा के मामले में समझौते का दबाव
इटावा सफारी पार्क के विशेषज्ञों को मिली बड़ी कामयाबी, शेरों में माइक्रोबियल रजिस्टेंस का बनाया प्रोटोकाल
कानपुर के बाबूपुरवा में मंदिर और प्राचीन कुएं पर बन गया मकान: महापौर ने निरीक्षण कर देखा, अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश