भाजपा ने केजरीवाल के लिए जारी किया धांसू गाना, सुनकर हो जाएंगे लोट-पोट, देखें Video

भाजपा ने केजरीवाल के लिए जारी किया धांसू गाना, सुनकर हो जाएंगे लोट-पोट, देखें Video

नई दिल्ली, अमृत विचारः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रही है। शनिवार को शीशमहल आपदा फैलाने का अड्डा नाम से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक नया गाना जारी किया है। जिसके बोल ईमानदारी की टोपी पहनाकर, घोटालों से चूना लगाकर....सीधे-सीधे विपक्षी पार्टी पर धावा बोल रहे हैं। विपक्षी पार्टियों को कटघड़े में खड़ा कर रहे हैं। इस गीत को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने जारी किया। 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने इस मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुगलों का राज जब दिल्ली में था, तो लोग महल देखने आते थे, लेकिन आप-दा वाले आजम ने दिल्ली वालों के खून पसीने को लूटकर जो शीशमहल बनवाया है। वह दिल्ली के माथे पर कलंक हैं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली वालों के सामने शीशमहल है, लेकिन उसके बावजूद रोज उसे छुपाने की कोशिश की जाती है। 

उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ भी खूब बयानबाजी की। साथ ही कहा कि जब दिल्ली वालों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनवाया था, तो लोगों की खूब उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने सीएम बनते ही उनकी उम्मीदों पर अपनी झाडू चला दी। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने केजरीवाल को आप-दा-ए-आजम की संज्ञा दी और कहा कि दिल्ली को लूटने तथा बर्बाद करने का काम केजरीवाल ने किया है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता विकास ढूंढ रही है, लेकिन केजरीवाल विकास कार्य बताने की जगह। 

यह भी पढ़ेः अवैध रूप से सजाकर बाजार, पिलाई जा रही शराब, उप जिला आबकारी आयुक्त ने साधी चुप्पी

ताजा समाचार

Mahakumbh को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की रहेगी कड़ी सुरक्षा: क्विक एक्शन टीम संभालेगी मोर्चा...भीड़ के प्वाइंट चिह्नित
कासगंज: कोहरे ने थाम दी वाहनों की रफ्तार...अलाव के सहारे बीत रहे लोगों के दिन
तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई
चित्रकूट में जेलर पर लगा बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप: पिता ने कहा- डकैत गोप्पा के मामले में समझौते का दबाव
इटावा सफारी पार्क के विशेषज्ञों को मिली बड़ी कामयाबी, शेरों में माइक्रोबियल रजिस्टेंस का बनाया प्रोटोकाल