बरेली: थाने में लंगड़ाता आरोपी बोला 'माफ करो गलती हो गई'...योगी आदित्यनाथ का सर कलम करने की दी थी धमकी

हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

बरेली: थाने में लंगड़ाता आरोपी बोला 'माफ करो गलती हो गई'...योगी आदित्यनाथ का सर कलम करने की दी थी धमकी

बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी और सिर कलम करने की धमकी देने वाले मैजान रजा को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हम चैलेंज करते हैं कि महाकुंभ नहीं होने देंगे, चाहे कितने भी सिर कलम करने पड़ें। अब आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाथ पैर जोड़ता नजर आ रहा है। उसे लंगड़ाते हुए ये कहते सुना जा सकता है कि 'साहब गलती हो गई माफ कर दो।'

दरअसल यह मामला तब सामने आया जब हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों ने एक्स पर पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। शिकायत में कहा गया कि आरोपी की पोस्ट से बहुसंख्यक समाज की आस्था को ठेस पहुंची है। आरोपी युवक मैजान रजा ने अपनी सोशल मीडिया आईडी से सनातन धर्म, राम मंदिर और महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं। आरोपी ने राम मंदिर को लेकर लिखा था कि 2025 राम मंदिर का भी आखिरी साल है।  पं. केके शंखधार सहित कई लोगों ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की। अब पुलिस हिरासत में युवक का वीडियो वायरल है, जिसमें वह हाथ जोड़ता हुए कह रहा है कि 'गलती हो गई माफ कर दो साहब, दोबारा कोई पोस्ट नहीं करूंगा।'

प्रतिष्ठित स्कूल पढ़ा है आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी ने शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल से शिक्षा हासिल की है। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्वत ने बताया कि किला थाना क्षेत्र के रहने वाले 30 वर्षीय मैजान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने दूसरे धर्म के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

हिंदू संगठनों ने बताया जिहादी मानसिकता
आरोपी ने अपनी पोस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ को सर कलम करने की धमकी दी थी। साथ ही कुंभ को किसी भी हाल में नहीं लगने देने की बात कही। मंदिरों की खुदाई को लेकर भी उसने अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हुए अनर्गल पोस्ट डाली थी। हिंदू संगठनों ने आरोपी की पोस्ट को "जिहादी मानसिकता" करार देते हुए एडीजी, आईजी और एसएसपी से सख्त कार्रवाई की अपील की थी।

ये भी पढ़ें - Bareilly: संविदा कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, डॉ अरुण कुमार बोले- सीएम से करेंगे बात

ताजा समाचार

कासगंज: कोहरे ने थाम दी वाहनों की रफ्तार...अलाव के सहारे बीत रहे लोगों के दिन
तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई
चित्रकूट में जेलर पर लगा बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप: पिता ने कहा- डकैत गोप्पा के मामले में समझौते का दबाव
इटावा सफारी पार्क के विशेषज्ञों को मिली बड़ी कामयाबी, शेरों में माइक्रोबियल रजिस्टेंस का बनाया प्रोटोकाल
कानपुर के बाबूपुरवा में मंदिर और प्राचीन कुएं पर बन गया मकान: महापौर ने निरीक्षण कर देखा, अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश