ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को 15 से 18 जनवरी तक मिलेगा सत्यापन कराने का मौका
हल्द्वानी, अमृत विचार: परिवहन विभाग एक बार फिर ऑटो व ई-रिक्शा का सत्यापन अभियान चलाएगा। अभियान के तहत 15 जनवरी से 18 जनवरी तक संभागीय परिवहन कार्यालय में सत्यापन किया जाएगा। संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने शुक्रवार को आदेश जारी कर बताया कि जिन ऑटो व ई-रिक्शा चालकों ने अपने वाहन का सत्यापन नहीं कराया है, वे 15 जनवरी से आरटीओ कार्यालय के कक्ष संख्या 20 से टोकन लेकर उसी दिन सत्यापन करा सकते हैं। बताया कि 18 जनवरी के बाद किसी भी वाहन चालक को सत्यापन कराने का मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजाना 200 वाहन चालकों का सत्यापन किया जाएगा।
पूर्व में परिवहन विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से शहर की सड़कों में दौड़ने वाले ऑटो व ई-रिक्शा का सत्यापन अभियान चलाया था। इस दौरान लगभग 1900 ऑटोरिक्शा व 800 से अधिक ई-रिक्शा का सत्यापन किया गया था। 1 माह से अधिक चलाए गए अभियान के बावजूद कई ऑटो व ई-रिक्शा चालकों ने अभी तक अपना सत्यापन नहीं कराया जिस पर विभाग ने इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की। अब एक बार फिर से बिना सत्यापन के सड़कों में दौड़ रहे वाहन चालकों को सत्यापन कराने का मौका दिया गया है।