रामपुर: आजम और अब्दुल्ला की वीसी के जरिए दो मुकदमों में सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां की गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए 2 मुकदमों में सुनवाई हुई। यह दोनों मामले अजीमनगर और क्वालिटी बार से जुड़े हैं। इस मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 4 अगस्त नियत की है। शिकंजा कसना शुरू सपा सरकार जाने के बाद …
रामपुर, अमृत विचार। सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां की गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए 2 मुकदमों में सुनवाई हुई। यह दोनों मामले अजीमनगर और क्वालिटी बार से जुड़े हैं। इस मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 4 अगस्त नियत की है।
शिकंजा कसना शुरू
सपा सरकार जाने के बाद सूबे में आई भाजपा सरकार ने आजम खां और उनके परिवार पर शिकंजा कसना शुरुकर दिया था। आजम खां पर दो-दो जन्म प्रमाण पत्र मामले के साथ ही अजीमनगर सहित शहर के विभिन्न थानों में लगभग 86 मुकदमें दर्ज हैं। आजम खां को प्रदेश सरकार भूमाफिया भी घोषित कर चुकी है। पुलिस ने विवेचना के बाद सभी मामलों में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिए गए हैं। सभी मामलों में लगातार सुनवाई कोर्ट में चल रही है।
डेढ़ साल से जेल में बंद
कोर्ट ने आजम खां के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के साथ ही 82 की कार्रवाई भी की। जिस पर 26 फरवरी 2020 को सपा सांसद आजम खां ने अपनी पत्नी शहर विधायक डॉ तजीन फात्मा बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया था। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से तीनों को रातों रात सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया था। डेढ़ साल से पिता-पुत्र सीतापुर जेल में बंद हैं।हालाकि शहर विधायक डा.तजीन फात्मा जमानत पर चल रही हैं।गुरुवार को वीसी के जरिए अजीमनगर में किसानों की जमीन कब्जाने और सिविल लाइंस थाने में दर्ज क्वालिटी बार के मामले में सुनवाई हुई।कोर्ट ने अगली तारीख 4 अगस्त नियत की है।