बरेली: परीक्षा केंद्र बदलने का विरोध, विश्वविद्यालय में हंगामा

बरेली, अमृत विचार। परीक्षा केंद्र दूर बनाने को लेकर मंगलवार को मुक्ता प्रसाद डिग्री कॉलेज शेरगढ़ रोड शाही के छात्रों ने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया। साथ ही परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया। छात्र-छात्राओं के विरोध प्रदर्शन में छात्र नेता भी शामिल हो गए। कई घंटे के विरोध के बाद छात्र-छात्राएं वापस चले …
बरेली, अमृत विचार। परीक्षा केंद्र दूर बनाने को लेकर मंगलवार को मुक्ता प्रसाद डिग्री कॉलेज शेरगढ़ रोड शाही के छात्रों ने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया। साथ ही परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया। छात्र-छात्राओं के विरोध प्रदर्शन में छात्र नेता भी शामिल हो गए। कई घंटे के विरोध के बाद छात्र-छात्राएं वापस चले गए। विश्वविद्यालय की ओर से केंद्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन का तर्क है कि केंद्र की दूरी अधिक नहीं है और केंद्र सही बनाया गया है।
विश्वविद्यालय ने 15 जुलाई से होने वाली स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष व परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए 312 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों में 419 महाविद्यालयों के छात्र शामिल होंगे। शासन के निर्देश पर अधिकांश महाविद्यालयों को स्वकेंद्र बनाया गया है लेकिन 117 महाविद्यालयों का केंद्र दूसरी जगह बनाया गया है। इसके पीछे कई तर्क दिए गए हैं। इसके बाद से कई महाविद्यालय व वहां के छात्र परीक्षा केंद्र की दूर बनाने को लेकर शिकायत कर रहे थे।
अमृत विचार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मंगलवार की दोपहर मुक्ता प्रसाद डिग्री कॉलेज शेरगढ़ रोड शाही के छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान वहां छात्र नेता भी मिल गए। सभी ने पहले परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद का घेराव कर अपनी समस्या रखी।
छात्रों ने बताया कि उनका केंद्र अनुबिस डिग्री कॉलेज रामपुर रोड मीरगंज में बनाया गया, जो करीब 50 किलोमीटर दूर है। जबकि पिछले वर्ष दूसरी जगह केंद्र बनाया गया था। इस बार विश्वविद्यालय ने स्वकेंद्र भी नहीं बनाया। इसकी वजह से परीक्षा देने में दिक्कत होगी। उनका कहना था कि शाही-मीरगंज मार्ग पर पुल क्षतिग्रस्त है। इससे समय पर पहुंचने में दिक्कत होगी। परीक्षा नियंत्रक ने कुलपति से वार्ता के बाद निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
उसके बाद परीक्षा नियंत्रक कुलपति के दफ्तर में चले गए। छात्र-छात्राएं कुलपति ऑफिस के बाहर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। शाम करीब 5 बजे तक प्रदर्शन करने के बाद सभी वापस लौट गए। प्रदर्शन करने वालों में समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र कुर्मी, सछास के फैज मोहम्मद, अभिषेक यादव, इमरान, अंजलि, पूनम रानी, पूजा सैनी व अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
परीक्षा केंद्रों की संशोधित सूची जारी
विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों की संशोधित सूची मंगलवार को जारी कर दी है। अमरोहा के एक महाविद्यालय का केंद्र गलती से छूट गया था। इसे सही कर दिया गया है। अन्य किसी भी परीक्षा केंद्र में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।