बरेली: NEET (UG) 2021 का ऐलान लेकिन फॉर्मेट का पता नहीं

बरेली: NEET (UG) 2021 का ऐलान लेकिन फॉर्मेट का पता नहीं

शशांक अग्रवाल, अमृत विचार। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने 12 सितंबर को देश की एकमात्र मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा नीट यूजी 2021 कराने का ऐलान किया। लेकिन अभी तक शिक्षा मंत्रालय और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा के पैटर्न को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की। इसको लेकर स्टूडेंट्स के बीच असमंजस बन गया है। …

शशांक अग्रवाल, अमृत विचार। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने 12 सितंबर को देश की एकमात्र मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा नीट यूजी 2021 कराने का ऐलान किया। लेकिन अभी तक शिक्षा मंत्रालय और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा के पैटर्न को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की। इसको लेकर स्टूडेंट्स के बीच असमंजस बन गया है।

सीबीएसई ने साल 2020-2021 के शैक्षणिक सत्र में 30 परसेंट सिलेबस कम कर दिया था। इसी वजह से जेईई के पेपर पैटर्न में बदलाव किया गया। जेईई मेन में स्टूडेंट्स को 90 से 75 क्वेश्चन ही सॉल्व करने थे। वहीं, सीबीएसई और जेईई, नीट के सिलेबस भी काफी समानता है। एजुकेशन एक्सपर्ट्स की माने तो जेईई में स्टूडेंट्स को कम सिलेबस की वजह से क्वेश्चन में चॉइस दी गई थी।

ऐसे में यही बात नीट देने वाले स्टूडेंट्स पर भी लागू होनी चाहिए। दूसरी ओर नीट देने वाले अधिकांश स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड से ही होते हैं। स्टूडेंट्स को कम सिलेबस पढ़ने से नुकसान नहीं हो इस वजह से इसे नीट परभी लागू करना होगा। नीट में 90 क्वेश्चन बायोलॉजी सेक्शन और 45-45 क्वेश्चन फिजिक्स-केमेस्ट्री सेक्शन से पूछे जाते हैं। नीट की तारीख घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स को उम्मीद है कि इसके पेपर पैटर्न को लेकर भी जल्द ही जानकारी दी जाएगी।

दिसंबर में घोषित हो गया था जेईई मेन का पैटर्न
एनटीए ने दिसंबर में जेईई मेन के चारों सेशन की तारीखें घोषित करते हुए पैटर्न के बारे में बताया था। इस साल जेईई की तर्ज पर ही नीट को म्ल्टीपल सेशन में करवाने की मांग उठी थी, लेकिन एनटीए ने उसे नहीं माना। अब नीट की तारीख तो तय कर दी गई है, लेकिन पैटर्न घोषित नहीं किया गया। पेपर पैटर्न घोषित होने से जेईई के छात्रों की तैयारियां बेहतर हुई और मल्टीपल सेशन का भी फायदा उन्हें मिलेगा।

अभ्यास एप पर पुराने पेपरर्स से कर सकते हैं प्रैक्टिस
एनटीए के अभ्यास एप पर भी अब तक नीट के पुराने पैटर्न के पेपर अपलोड हैं। अगर एनटीए मार्किंग स्कीम व पेपर पैटर्न बदलता है तो अभ्यास एप को भी अपडेट करना होगा। इस साल करीब 16 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स के नीट एग्जाम देने की आसार हैं।

पिछले साल भी सितंबर में हुआ था नीट
पिछले साल नीट 13 सितंबर को आयोजित हुई थी। इस साल 12 सितंबर केा यह एग्जाम होगा। परीक्षा के बाद परिणाम और काउंसलिंग में करीब दो माह लगेंगे। मेडिकल कॉलेजों में फर्स्ट ईयर की पढ़ाई नवंबर में शुरू हो पाएगी।

पिछले दो साल में इतने स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम

          • 2020    2021
  • रजिस्टर्ड-         15.97    15.19
  • अपियर्ड-          13.66    14.10
  • क्वालीफाइड-      7.71     7.79
    (नोट- स्टूडेंट्स की संख्या लाख में)

नोटिफिकेशन आने पर स्टूडेंट्स को दी जाएगी जानकारी
सीबीएसई के सिटी कॉर्डिनेटर वीके मिश्रा ने बताया कि सीबीएसई ने पूरे-पूरे चैप्टर्स को हटाने के बजाए सब-टॉपिक्स को कम किया है। जिसका फायदा केवल बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को ही मिलता। लेकिन कोरोना के चलते बोर्ड एग्जाम निरस्त कर दिए गए। अब उम्मीद है जेईई मेन की तरह ही नीट का पैटर्न भी बदला जाएगा। अभी एग्जाम हाेने में वक्त है। सीबीएसई से नोटिफिकेशन आने पर स्टूडेंट्स को सूचित कर दिया जाएगा।