इटावा में बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में तीन की मौत
इटावा : थाना सहसो क्षेत्र के अंतर्गत फूप चौरेला मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पहली बाइक पर बिठौली थाना के गांव बिहार निवासी दीपू सविता 28 वर्ष अपनी भाभी संध्या देवी 30 वर्ष और भतीजे अनुराग बाबू वर्षके साथ सवार थे और हनुमंतपुर चौराहे से बारात के लिए जूते खरीदकर लौट रहे थे। दूसरी बाइक पर चकरनगर के नगला चौप गांव के अभिषेक यादव 28 वर्ष और कमल यादव 28 वर्ष जालौन से निमंत्रण खाकर लौट रहे थे। दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर में अनुराग बाबू और अभिषेक यादव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में संध्या देवी, दीपू और कमल यादव गंभीर रूप से घायल हुए।
घायलों को पहले सीएचसी राजपुर ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां कमल यादव को भी मृत घोषित कर दिया गया। संध्या देवी और दीपू को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया है। जिला अस्पताल के डॉक्टर राहुल बाबू ने हादसे की पुष्टि की। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:-आज बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था : केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेल महाकुंभ के चलते किया गया बदलाव
