अमेठी हादसा : तीन वाहन आपस में भिड़े, एक की मौत, तीन घायल
अमेठी: तहसील जायस थानाक्षेत्र के अंतर्गत रायबरेली सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित मिल एरिया जायस में तेज रफ्तार बोलेरो व मोटरसाइकिल एवं डीसीएम की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल व एक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बोलेरो सवार वी बाइक सवार लोग एक मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे । जायस थानाक्षेत्र के अंतर्गत भीषण सड़क हादसे के शिकार हो गए। यह घटना उस समय हुई जब तीनों वाहन आमने-सामने से एक दूसरे को ओवरटेक कर रहे थे। जिसमें 20 वर्षीय साहिल, पवन कुमार पुत्र रामेश्वर, लक्ष्मण पुत्र रामलाल सहित बोलोरो ड्राइवर शामिल है। कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची जायस पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज इलाज हेतु पहुंचाया जहां मौजूद डॉक्टर विनय कुमार ने साहिल को मृत घोषित कर दिया।
वही पवन , लक्ष्मण व बोलोरो ड्राइवर की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रायबरेली इलाज के लिए रेफर किया। वही इस संबंध में जायस थाना प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष से प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। प्रार्थना पत्र मिलने पर नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- इटावा में बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में तीन की मौत
