बरेली: प्रेरणा एप पर समय सीमा में करना होगा अवकाश का निस्तारण

बरेली: प्रेरणा एप पर समय सीमा में करना होगा अवकाश का निस्तारण

बरेली, अमृत विचार। अवकाश के लिए शिक्षकों को अब किसी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्रेरणा एप के माध्यम से आवेदन करने के बाद उनके खाते में बचे हुए अवकाश को प्रधानाध्यापक द्वारा आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति दी जाएगी। मानव सम्पदा पोर्टल पर उपलब्ध मास्टर डेटा को प्रमाणित करने का उत्तरदायित्व जिला बेसिक शिक्षा …

बरेली, अमृत विचार। अवकाश के लिए शिक्षकों को अब किसी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्रेरणा एप के माध्यम से आवेदन करने के बाद उनके खाते में बचे हुए अवकाश को प्रधानाध्यापक द्वारा आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति दी जाएगी।

मानव सम्पदा पोर्टल पर उपलब्ध मास्टर डेटा को प्रमाणित करने का उत्तरदायित्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों की होगा। पोर्टल पर प्राप्त होने वाले समस्त अवकाशों को शासन आदेश द्वारा निर्धारित समय में मंजूर करना होगा। कार्य निर्धारित समय में अवकाश पूरा न करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रेरणा पोर्टल पर समय-समय पर समीक्षा करते हुए गलतियों का निवारण खंड शिक्षा अधिकारियों और बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सुनिश्चित करने के लिए शासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, कर्मचारियों के अवकाश के आवेदन प्रेरणा एप पर ऑनलाइन किया जाएगा। इन सभी के अवकाश का निस्तारण प्रधानाध्यापक और खंड शिक्षा अधिकारी करेंगे। पोर्टल पर शिक्षकों, शिक्षामित्रों और सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका भी ऑनलाइन ही उपलब्ध है।

राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों में 1 जुलाई के बाद किए गए ऑनलाइन अवकाश के आवेदनों का निर्धारण समय सीमा के अंदर किया जाना था। लेकिन अधिकांश कार्यालयों द्वारा पोर्टल पर अवकाश वाले आवेदनों का निस्तारण समय सीमा के अंदर नहीं किया जा रहा है। इससे साफ पता चलता है कि कुछ लोग शासनादेश का उल्लंघन कर रहे हैं। शासन की ओर कहा गया है कि सभी लंबित अवकाशों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए निस्तारित किए जाए।

सभी अधिकारी को आगामी सप्ताह में सभी अवकाशों को समय-सीमा में ही निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक सप्ताह व्हाट्सप ग्रुप में शेयर की जाने वाली डिफॉल्टर सूची में आने वाले बीईओ कार्यालय की पुनरावृत्ति होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी जिला समन्वयक को निर्देश दिए हैं कि वह मानव सम्पदा पोर्टल पर स्वीकृत/अस्वीकृत अवकाशों की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रत्येक सप्ताह की रिपोर्ट बीएसए को दिखाएंगे।

प्रेरणा पोर्टल पर आ रही दिक्कतों के लिए यूट्यूब से दी जाएगी जानकारी
प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बैंक खातों के प्रमाणीकरण के लिए आधार नंबर प्रेरणा पोर्टल पर अपडेट किए जा रहें है। कार्य की महत्ता एवं समयबद्धता के दृष्टिगत अध्यापकों, खण्ड शिक्षा अधिकारी और कर्मचारियों एवं जिला समन्वयकों समक्ष आने वाली संभावित तकनीकी समस्याओं को दूर करने एवं उनकी सुगमता सोमवार को दोपहर 12 बजे यूट्यूब के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।

ताजा समाचार

Digital Arrest : 22 दिन तक महिला प्रोफेसर को डरा-धमका ऐंठे 78.50 लाख, सीबीआई अधिकारी बनकर फंसाया, मनी लांड्रिंग का मढ़ा आरोप
लखीमपुर खीरी : योगी सरकार ने पूरे किए आठ साल, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
Moradabad News : मुरादाबाद की मंगल बाज़ार पर क्यों मच गया बखेड़ा ! | Amritvichar
Lucknow News : आत्महत्या के साथ छिप गया मौत का राज: राजधानी में महिला समेत तीन ने की खुदकुशी
अमरोहा : युवक की बीच सड़क पर गुंडागर्दी बाजार में बेल्टों से जमकर पीटा
Sarika Shrivastav Murder Case : शराब पार्टी के बाद जूनियर छात्रों की पिटाई के दौरान महिला की गोली मारकर की थी हत्या, पांच हत्यारोपी गिरफ्तार