बनबसा: पोस्ट ऑफिस में कंप्यूटर बंद, काम ठप

बनबसा: पोस्ट ऑफिस में कंप्यूटर बंद, काम ठप

बनबसा, अमृत विचार। सीमांत क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस में सीपीयू खराब होने से तीन दिन से कामकाज ठप पड़ा है। जिसके चलते लेन-देन, रजिस्ट्री समेत कई महत्वपूर्ण कार्य नहीं होने से लोग परेशान है। उन्होंने व्यवस्था में शीघ्र सुधार की मांग की है। पोस्ट ऑफिस में खराब कंप्यूटर पर बाकायदा विभाग की ओर से कागज …

बनबसा, अमृत विचार। सीमांत क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस में सीपीयू खराब होने से तीन दिन से कामकाज ठप पड़ा है। जिसके चलते लेन-देन, रजिस्ट्री समेत कई महत्वपूर्ण कार्य नहीं होने से लोग परेशान है। उन्होंने व्यवस्था में शीघ्र सुधार की मांग की है। पोस्ट ऑफिस में खराब कंप्यूटर पर बाकायदा विभाग की ओर से कागज चस्पा किया गया है, जिसमें लिखा है “सीपीयू खराब है, सही होने पर कार्य होगा।” जिस वजह से जनता को बिना काम कराए ही वापस लौटना पड़ रहा है।

नगर के वार्ड नंबर दो में हाईवे किनारे स्थित पोस्ट ऑफिस में प्रतिदिन लेन-लेन, रजिस्ट्री समेत कई महत्वपूर्ण कार्य होते हैं, लेकिन तीन दिन पहले सीपीयू में आई तकनीकी खराबी की वजह से कंप्यूटर बंद पड़ा है, जिससे कामकाज ठप है। बमनपुरी की प्रधान भावना नेगी, बनबसा की प्रधान सुमन चंद, देवीपुरा के प्रधान दीपक प्रकाश चंद, समाजसेवी जीवन सिंह नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह गांधी समेत तमाम लोगों ने इस पर आक्रोश जताया है।

कहा है कि आठ ग्रामसभाओं के एकमात्र पोस्ट ऑफिस की व्यवस्थाएं काफी लचर हैं। यहां आए दिन कुछ न कुछ समस्या रहती है, इस कारण जनता को बेवजह परेशान होना पड़ता है। वे लोग दूरदराज से अपने कामकाज छोड़कर यहां आते हैं और काम नहीं होने से निराश लौटना पड़ता है। पोस्ट ऑफिस के स्टाफ ने बताया कि सीपीयू को मरम्मत के लिए भेजा गया है, ठीक होने पर ही कामकाज सुचारू हो पाएगा। उधर, इस बाबत जानकारी लेने के लिए पोस्टमास्टर ब्रजपाल से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर मिला।