अल्मोड़ा: शुद्ध पेयजल आपूर्ति न होने पर आंदोलन का किया ऐलान

अल्मोड़ा: शुद्ध पेयजल आपूर्ति न होने पर आंदोलन का किया ऐलान

अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर में रोस्टर के अनुसार शुद्ध पेयजल की आपूर्ति न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। अपनी इस मांग को लेकर कांग्रेसियों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष पूरन …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर में रोस्टर के अनुसार शुद्ध पेयजल की आपूर्ति न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। अपनी इस मांग को लेकर कांग्रेसियों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की।

कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला के नेतृत्व में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से मिले शिष्टमंडल ने उन्हें बताया कि अल्मोड़ा नगर में पिछले कई दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित चल रही है। कभी लाइनों के फटने की और कभी सिल्ट की समस्या बताकर विभाग अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहा है।

अनियमित आपूर्ति होने के कारण लोगों को यह भी पता नहीं चल पाता कि आखिर पानी की आपूर्ति कब होगी। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि बैराज का निर्माण होने के बाद से वहां पर्याप्त पानी है। लेकिन विभाग पिछले चार सालों से पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था ही नहीं कर पाया है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर एक सप्ताह के अंदर पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे।

शिष्टमंडल में जिला उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, परितोष जोशी, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पांडे, रॉबिन भंडारी, गीता मेहरा, संगम पांडे, राजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

Chitrakoot में बच्चों की मौत का मामला: पोस्टमार्टम न कराने से नहीं मिलेगा मुआवजा, एसडीएम बोले- परिजन ही नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम
प्रयागराज: हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 8 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश
बाराबंकी: बाइक समेत नहर में समाया पूरा परिवार...महिला का मिला शव, पिता और दो बच्चे अभी भी लापता 
कासगंज : दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल
Kannauj: दफ्तर बदलने में नप गए नेडा के परियोजना अधिकारी, निदेशक ने डीएम के पत्र पर खत्म की नियुक्ति
बाराबंकी: योग्य उम्मीदवार बाहर, नाबालिग का हो गया चयन...पंचायत सहायक की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप