Book series ‘ईक्स’ का कल होगा विमोचन, बच्चों और कीड़ों की दुनिया का सामने आएगा Connection

नई दिल्ली। वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) और पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (पीआरएचआई) की एक नई पुस्तक श्रृंखला बच्चों को मधुमक्खियों, मच्छरों, चींटियों और तिलचट्टे सहित विभिन्न प्रकार के कीड़ों से परिचित कराएगी। प्रकाशन समूह ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। प्रकाशक के बयान में कहा गया कि लेखक आरती मुथन्ना सिंह और ममता नैनी …
नई दिल्ली। वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) और पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (पीआरएचआई) की एक नई पुस्तक श्रृंखला बच्चों को मधुमक्खियों, मच्छरों, चींटियों और तिलचट्टे सहित विभिन्न प्रकार के कीड़ों से परिचित कराएगी। प्रकाशन समूह ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
प्रकाशक के बयान में कहा गया कि लेखक आरती मुथन्ना सिंह और ममता नैनी की चार पुस्तकों की श्रृंखला ‘ईक्स’ का विमोचन शनिवार को होगा। यह बच्चों को कीड़ों के बारे में आश्चर्यजनक तथ्यों का पता लगाने में मदद करेगी। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया और देश के पहले हरित साहित्य उत्सव (जीएलएफ) के बीच साझेदारी की भी घोषणा की जाएगी, ताकि बच्चों, वयस्कों और सतत विकास के लिए भारत में प्रकाशित सर्वोत्तम पर्यावरण साहित्य को बढ़ावा दिया जा सके।