चौखुटिया: दो दिनों से गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप, गांव में पीने के पानी के लिए भी संकट गहराया

चौखुटिया, अमृत विचार। चौखुटिया कस्बे समेत क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन गांवों में पिछले दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। जिस कारण यहां के लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा है कि एक ओर लोग खेतीबाड़ी के कार्य में व्यस्त हैं। ऊपर से पेयजल संकट गहराने के कारण …
चौखुटिया, अमृत विचार। चौखुटिया कस्बे समेत क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन गांवों में पिछले दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। जिस कारण यहां के लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा है कि एक ओर लोग खेतीबाड़ी के कार्य में व्यस्त हैं। ऊपर से पेयजल संकट गहराने के कारण अब लोगों को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बीते सोमवार की देर शाम अखेती के पास स्थित मुख्य पंप हाउस का मोटर खराब हो जाने के कारण चौखुटिया कस्बे में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। जिस कारण इससे योजना से जुड़े चौखुटिया बाजार, गनाई, अखेती, दिगौत, फुलई, बोरागांव, पीपलधार, धुधलिया, बेतनधार, नागाड़ व उड़लीखान समेत आसपास के गांवों की पेयजल आपूर्ति चरमरा गई।
जो दूसरे दिन भी सुचारू नहीं हो सकी। ऐसे में संबंधित गांवों में पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच गई है। पीने के पानी के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई है। जबकि पंप हाउस में दो पंप लगे हैं, लेकिन दोनों खराब हैं। लोगों ने शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। इधर जल संस्थान के अवर अभियंता संदीप आर्या का कहना है कि नए पंप मंगवा लिए गए हैं, जिन्हें शीघ्र स्थापित कर पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।