बरेली: दो महीने बाद कैब से उतरकर सीधे पहुंचेंगे प्लेटफॉर्म पर

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन पर स्वचलित सीढ़ियां बनाने का काम तेजी के साथ चल रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्वचलित सीढ़ियां पहले से मौजूद हैं। अब कैब वे साइड पर यात्रियों की सुविधा के लिए सीढ़ियों का इंस्टॉलेशन किया जा रहा है। खास बात यह है कि जंक्शन के अंदर लगी स्वचलित सीढ़ियों …
बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन पर स्वचलित सीढ़ियां बनाने का काम तेजी के साथ चल रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्वचलित सीढ़ियां पहले से मौजूद हैं। अब कैब वे साइड पर यात्रियों की सुविधा के लिए सीढ़ियों का इंस्टॉलेशन किया जा रहा है।
खास बात यह है कि जंक्शन के अंदर लगी स्वचलित सीढ़ियों से कहीं ज्यादा बाहर की स्वचलित सीढ़ियां यात्रियों के लिए कारगर साबित होने वाली हैं। यह स्वचलित सीढ़ियां जंक्शन के बाहरी परिसर को सीधे फुटओवर ब्रिज से जोड़ेंगी। स्टेशन के बाहर वाहनों से आने वाले यात्री सीधे फुटओवर ब्रिज के जरिए प्लेटफॉर्म तक पहुंचेंगे। इसके अलावा ट्रेन से उतरने वाले यात्री भी सीधे बाहर आ सकेंगे।
जंक्शन के अंदर लगी सीढ़ियों का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को मुख्य द्वार से प्रवेश लेकर प्लेटफॉर्म नंबर एक से आना-जाना पड़ता है। रेलवे की निर्माण विंग शिवाजी ब्रिज करीब डेढ़ करोड़ की लागत से स्वचलित सीढ़ियां लगाने का काम कर रही है। इस सुविधा के लिए यात्रियों को दो माह का इंतजार करना होगा। रेलवे की निर्माण शाखा तैयार होने के बाद इसे रेलवे के विद्युत विभाग के हवाले करेगी।