बरेली: ट्रेन यात्रा से पहले सुखद होगा सड़क का सफर
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार-दो की ओर सड़क कई सालों से सड़क जर्जर थी जहां अब करीब 700 मीटर के आस-पास सड़क हॉटमिक्स सड़क का निर्माण किया जा रहा है। तकरीबन 600 मीटर सड़क का काम पूरा हो चुका है। कहा जा रहा है कि 10.5 मीटर चौड़ी इस सड़क को …
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार-दो की ओर सड़क कई सालों से सड़क जर्जर थी जहां अब करीब 700 मीटर के आस-पास सड़क हॉटमिक्स सड़क का निर्माण किया जा रहा है। तकरीबन 600 मीटर सड़क का काम पूरा हो चुका है। कहा जा रहा है कि 10.5 मीटर चौड़ी इस सड़क को बनाने में तकरीबन 1.5 करोड़ की लागत आएगी।
स्टेशन के गेट नंबर-दो से काफी आगे तक सड़क का निर्माण किया जा चुका है जबकि रेलवे अस्पताल की साइड अभी फुटपाथ बनाने का काम चल रहा है। बता दें कि सड़क बनने से न सिर्फ जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी बल्कि इज्जतनगर स्टेशन आने वाले यात्रियों का काफी समय बचने वाला है। वहीं एक कैब-वे भी विकसित किया जाना है। जिसके जरिए यात्री सीधे प्लेटफॉर्म नंबर-04 पर पहुंचेंगे।
तो वहीं प्रवेश द्वार-दो पर आरक्षित और अनारक्षित टिकटों की सुविधा यात्रियों के लिए रहेगी। बता दें कि शहर के कई क्षेत्रों को यह सड़क सीधे इज्जतनगर स्टेशन से जोड़ती है। इंद्रानगर और राजेंद्रनगर जैसे इलाकों से आने वाले यात्रियों को जहां नैनीताल रोड से घूमकर आना पड़ता था वहीं अब सड़क बन जाने से उनकी दिक्कत कम हो जाएगी।
हालांकि रेलवे कालोनी के छोर पर गेट-नंबर दो काफी समय पहले से बनकर तैयार है लेकिन सड़क नहीं होने से इसकी उपयोगिता रेलवे अधिकारियों की माने तो तकरीबन 95 फीसद काम पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा कुदेशिया वाले छोर पर पार्किंग की व्यवस्था की जानी है। जिससे आने वाले यात्रियों को काफी सहूलत होगी। हालांकि पार्किंग का ठेका फिलाहल सरेंडर है।
अधिकारियों की माने तो कोरोना के कारण ट्रेनों की संख्या काफी कम है। लिहाजा स्टेशन पर यात्री नहीं आने से ठेकेदार ने ठेका सरेंडर किया हुआ है। स्थिति सामान्य होते पार्किंग का ठेका बहाल हो जाएगा।
पुराना शौचालय तोड़ा नया नहीं बनाया
सड़क के किनारे दीवार खड़ी कर रहे ठेकेदार ने प्रवर सेक्शन इंजीनियर विद्युत कार्यालय में बना शौचालय तो तोड़ दिया लेकिन नया निर्माण नहीं कराया। कई दिन बीत जाने के बावजूद नए शौचालय के लिए केवल दीवारे खड़ी कर दी गई हैं। लेकिन अंदर टॉयलेट सीट अब तक नहीं लगाई गई। जिसकी वजह से कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कई बार ठेकेदार से कहने के बावजूद नए शौचालय निर्माण नहीं किया गया।
स्टेशन को संवारने के काम लगभग पूरे
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि स्टेशन को संवारने के लिए किए जा रहे निर्माण कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। सड़क का कुछ हिस्सा बनने से रह गया है। जो जल्द तैयार हो जाएगा और स्टेशन पर आने वाले यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे।