बरेली: मुख्य डाकघर से स्टेशन रोड धंसी, वाहन फंसे तो बुलानी पड़ी पुलिस

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार को हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। मुख्य डाकघर से बरेली जंक्शन रोड पर जाने वाली पॉश कॉलोनी की सड़क विश्वविद्यालय के प्रो. पीबी सिंह के घर के सामने धंस गई। सड़क धंसने से बाइक सवार उसमें गिर गए। गड्ढे में एक ई-रिक्शा, कार, व …
बरेली, अमृत विचार। गुरुवार को हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। मुख्य डाकघर से बरेली जंक्शन रोड पर जाने वाली पॉश कॉलोनी की सड़क विश्वविद्यालय के प्रो. पीबी सिंह के घर के सामने धंस गई। सड़क धंसने से बाइक सवार उसमें गिर गए। गड्ढे में एक ई-रिक्शा, कार, व अन्य वाहन फंस गए। गड्ढे में गिरने से कई लोग चोटिल हो गए। स्था
नीय लोगों ने मौके पर पुलिस बुला ली और किसी तरह से गड्ढे के चारों ओर घेरा बनाया। विश्वविद्यालय के प्रो. पीबी सिंह ने भी पुलिसकर्मियों के साथ हादसे को रोकने के इंतजाम किए। जिस मार्ग पर सड़क धंसी उस पर पूर्व सांसद प्रवीन सिंह ऐरन का भी घर है। शहर के अन्य हिस्सों में भी बारिश के बाद कुछ दिनों पहले बनी सड़कें धंसने से हादसे हो रहे हैं। इससे नालों की सफाई के साथ-साथ सड़क निर्माण को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
गुरुवार को सुबह उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हुए। शाम को अचानक बारिश शुरू होने से मौसम सुहाना हो गया। कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई लेकिन कई क्षेत्रों में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। कई जगहों पर घर व दुकानों में पानी घुसने के साथ ही सड़कों पर भी कई फुट तक पानी भर गया। बारिश की वजह से अधूरी सड़कों के निर्माण से भी लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

मुख्य डाकघर से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क की हालत भी खस्ताहाल है, जो कैंट जैसी पॉश कॉलोनी में है। यहां कुछ दिन भूमिगत लाइन का काम हुआ और खोदी गई सड़क की मरम्मत भी करा दी गई लेकिन बारिश में यह सड़क जगह-जगह धंस रही है। यहां गुरुवार की बारिश में गहरे गड्ढों में वाहनों के फंसने से लोगों को काफी परेशानी होती रही।
प्रो. पीबी सिंह ने बताया कई वाहनों के फंसने और लोगों के चोटिल होने से पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उनके साथ मिलकर गड्ढे के बाहर घेरा बनाकर सुरक्षित किया गया ताकि हादसा न हो। उन्होंने पुलिसकर्मियों से बैरीकेड लगाने के लिए भी कहा लेकिन रात आठ बजे तक बेरीकेड नहीं लगाए थे। रात में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। इस रास्ते पर कई फ्लैट भी बने हैं।
इन क्षेत्रों में हुआ जलभराव
तेज बारिश से शहर के संजयनगर, स्टेडियम रोड, मलिन बस्ती, पुराने इलाकों में जलभराव हो गया। बिहारीपुर ढाल, हजियापुर, नीम की चढ़ाई, गुलाबनगर जैसे तमाम इलाकों की गलियों में काफी पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। बिहारीपुर में जलभराव में कई बाइक डूब गईं। शहर में सीवर लाइन, पाइन लाइन बिछाने से लेकर सड़कों का निर्माण चल रहा है। कई जगह तो मिट्टी समतल कर सड़कें बनायी हैं लेकिन बारिश होते ही सड़कें धंसना शुरू हो गया है।