बरेली: सूदखारों को चिह्नित कर अवैध संपत्तियों पर चलवाएं बुलडोजर

बरेली: सूदखारों को चिह्नित कर अवैध संपत्तियों पर चलवाएं बुलडोजर

बरेली, अमृत विचार। शाहजहांपुर में सूदखोरों से परेशान होकर दवा व्यापारी अखिलेश गुप्ता द्वारा बेटा-बेटी को लटकाकर पत्नी के साथ आत्महत्या करने वाली घटना के बाद राज्य सरकार गंभीर हो गयी है। राज्य सरकार ने पुलिस अफसरों को सूदखोरी का काम करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल …

बरेली, अमृत विचार। शाहजहांपुर में सूदखोरों से परेशान होकर दवा व्यापारी अखिलेश गुप्ता द्वारा बेटा-बेटी को लटकाकर पत्नी के साथ आत्महत्या करने वाली घटना के बाद राज्य सरकार गंभीर हो गयी है। राज्य सरकार ने पुलिस अफसरों को सूदखोरी का काम करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए।

नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने गुरुवार की देर शाम सर्किट हाउस में मंडलायुक्त, आईजी, डीएम और एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और सूदखोरों के काले नेक्सस और नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि भयमुक्त व्यापार एवं व्यापारी हितों का संरक्षण सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। इसकी अवहेलना करने वाले असामाजिक तत्व किसी कीमत पर नहीं बख्शे जाने चाहिए।

मंत्री नंदी ने अधिकारियों से कहा कि व्यापारियों और व्यवसायियों का शोषण न होने पाए। उन्हें निडर व्यापार के लिए अनुकूल माहौल मिले। जिस तरह भू-माफिया और शराब माफिया के विरुद्ध कुर्की, जब्ती और अवैध सम्पत्तियों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है। वैसे ही व्यापारियों का शोषण करने वाले सूदखोरों को चिन्हित कर ऐसी ही कार्रवाई करें। मंत्री ने व्यापारी से अपील की है कि किसी भी वजह से दबाव या भय में कोई आत्मघाती कदम न उठायें।

बैठक में सर्किट हाउस में एडीजी अविनाश चंद्र, मंडलायुक्त आर रमेश कुमार, आईजी रमित शर्मा, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण आदि अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले उड्डयन मंत्री दोपहर में शाहजहांपुर में अखिलेश गुप्ता के पिता से मिले और उन्हें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

इसके बाद शाम को वह बरेली पहुंचे और ऑटो मोबाइल कारोबारी पंकज अग्रवाल से रामपुर बाग में उनके आवास पर मुलाकात की। उनके बेटे की कोविड से मृत्यु हुई थी। इसके बाद उन्होंने इंद्रानगर में रहने वाले बिल्डर भावेश अग्रवाल से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उनके छोटे भाई रुपेश अग्रवाल का निधन कोविड से हुआ था।