मंगल, बुध और शुक्र की युति से बन रहा शुभ संयोग

भूपेश कन्नौजिया, हल्द्वानी। इस माह मंगल, बुध और शुक्र की युति से शुभ संयोग बन रहे हैं, कोरोना काल के बीच यह थोड़ी राहत देने वाली खबर है जिसमें देश के कृषकों को निश्चित तौर पर फायदा होगा। ज्योतिष गणना के अनुसार इस माह दो ग्रहों का राशि परिवर्तन आगामी दिनों में जल्द ही अच्छी …
भूपेश कन्नौजिया, हल्द्वानी। इस माह मंगल, बुध और शुक्र की युति से शुभ संयोग बन रहे हैं, कोरोना काल के बीच यह थोड़ी राहत देने वाली खबर है जिसमें देश के कृषकों को निश्चित तौर पर फायदा होगा। ज्योतिष गणना के अनुसार इस माह दो ग्रहों का राशि परिवर्तन आगामी दिनों में जल्द ही अच्छी बारिश के संकेत दे रहा है। साथ ही फसलों की अच्छी पैदावार होगी और व्यापारिक गतिविधियों में भी सुधार होगा। महिलाओं और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने शुरू हो जाएंगे। इसकी वजह शुक्र ग्रह का हाल ही में मिथुन राशि में पहुंचना है। मंगल और बुध वहां पहले से ही मौजूद हैं।
ज्योतिषाचार्य पंडित कैलाश चंद्र पांडे़ ने बताया कि तीनों ग्रहों की यह युति कृषक, युवा और महिलाओं के लिए फायदेमंद होगी। बुध के 30 मई से वक्री होने से कृषकों और व्यापारियों को कुछ समस्याएं अवश्य आएंगी, पर मंगल के आज से कर्क में प्रवेश के साथ ही परेशानियां दूर होने लगेंगी। भाग्य के कारक शुक्रदेव का वृषभ से मिथुन राशि में प्रवेश हो चुका है। माना जाता है कि कुंडली में इनकी स्थिति मजबूत होने पर यह अच्छे परिणाम देते हैं।
छटने लगेंगी व्यापारियों की समस्याएं
मंगल और बुध मिथुन राशि में पहले से हैं , इन ग्रहों की युति शुभ फलदायक रहेगी। बावजूद बुध के वक्री होने की स्थिति में जो लोग वाणी पर संयम नहीं रखेंगे, उनको नुकसान उठाना पड़ेगा। किसानों,नौकरी और व्यवसाय में प्रबंधन करने वाली महिलाओं के लिए ग्रहों की यह युति रोजगार व व्यापार में लाभकारी रहेगी। बुध युवाओं का प्रतिनिधि ग्रह है इसलिए रोजगार के मौके खुलेंगे जबकि शुक्र सौंदर्य का प्रतिनिधि ग्रह है और शुक्रवार पर इसका अधिपत्य है। ज्योतिषाचार्य पंडित कैलाश पांडे़ के अनुसार शुक्र ने बुध के स्वामित्व वाली राशि मिथुन में प्रवेश किया है। वे 22 जून को दोपहर 2 बजकर सात मिनट तक इसी राशि में रहेंगे। इसके बाद शुक्र कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे।
मंगल और बुध मिथुन राशि में पहले से हैं। इन ग्रहों की युति शुभ फलदायक रहेगी। बावजूद बुध के वक्री होने की स्थिति में जो लोग वाणी पर संयम नहीं रखेंगे, उनको नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसानों, नौकरी और व्यवसाय में प्रबंधन का काम करने वाली महिलाओं के लिए ग्रहों की यह युति रोजगार व व्यापार में लाभकारी रहेगी। बुध युवाओं का प्रतिनिधि ग्रह है, इसलिए रोजगार के मौके खुलेंगे।
इन राशियों पर रहेगा खास प्रभाव
मेष, वृषभ और मिथुन राशि के जातकों के साहस में वृद्धि होगी, सम्मान मिलेगा, धन लाभ होगा, व्यय के साथ व्यवसाय में भी प्रगति होगी और रूके कार्यों में सफलता मिलेगी।
कर्क,सिंह और कन्या राशि वालों को धन लाभ तो होगा साथ ही सेहत का ध्यान रखते हुए कड़ी मेहनत करने पर ही सफलता मिलेगी।
कन्या,तुला और वृश्चिक राशि वालों के लिए समय समरसता लिए होगा,कैरियर में सफलता और प्रसिद्धि मिलेगी,भाग्य साथ देगा, दान-पुण्य करना होगा और स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखनी होगी वहीं धनु और मकर राशि वालनों को नौकरी में कुछ उलझनों का सामना करना पड़ेगा और अपने विरोधियों से सचेत रहना होगा।