मुरादाबाद : साहब! पिता और दादा मुझे 50 हजार रुपये में चाह रहे हैं बेंचना

मुरादाबाद : साहब! पिता और दादा मुझे 50 हजार रुपये में चाह रहे हैं बेंचना

मुरादाबाद, अमृत विचार। साहब! करीब आठ साल पहले मां का इंतकाल हो गया। नाना ने छोटी मौसी का निकाह मेरे चाचा के साथ कर दिया। इसके बाद मेरे चाचा व बाबा दहेज की मांग कर रहे हैं। नाना ने इंकार किया तो पिता और बाबा मुझे बेचने की नीयत से रेलवे स्टेशन ले गए। जहां …

मुरादाबाद, अमृत विचार। साहब! करीब आठ साल पहले मां का इंतकाल हो गया। नाना ने छोटी मौसी का निकाह मेरे चाचा के साथ कर दिया। इसके बाद मेरे चाचा व बाबा दहेज की मांग कर रहे हैं। नाना ने इंकार किया तो पिता और बाबा मुझे बेचने की नीयत से रेलवे स्टेशन ले गए। जहां पर फोन पर बात करते वक्त मुझे शक हो गया तो मैं किसी तरह से भागकर अपने नाना के घर पहुंच गई। अब पिता और बाबा मेरे नाना को धमका रहे हैं। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग ने एसएसपी से यह गुहार लगाई है। अपने नाना के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची किशोरी ने प्रार्थना पत्र देकर सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने महिला थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

-मां की मौत के बाद से लगातार कर रहे हैं उत्पीड़न
-मौसी की शादी चाचा से होने के बाद मांग रहे दहेज में पांच लाख रुपए
-बोली, दहेज न मिलने पर मुझे किया बेचने का प्रयास
-पीड़िता ने लगाई एसएसपी से गुहार तो उन्होंने दिए जांच के आदेश

पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मोहल्ला कसाइयों वाली गली निवासी शेर अहमद ने अपनी नाबालिग नवासी के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया। शेर अहमद का कहना था कि करीब 20 साल पहले उसने अपनी बेटी आशमिना का निकाह डिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गक्खरपुर निासी मतलूब के साथ किया था। आशमिना से उसके पांच बच्चे हुए। करीब आठ साल पहले आशमिना का बीमारी से इंतकाल हो गया।

शेर अहमद के अनुसार करीब छह माह पहले उसने अपनी दूसरी बेटी अफसां का निकाह मतलूब के छोटे भाई नन्हें के साथ कर दिया। निकाह के वक्त उसने दहेज में नकदी व पर्याप्त सामान दिया था। इसके बाद भी ससुराली दहेज से खुश नहीं थे और वह पांच लाख रुपए की मांग कर रहे थे। शेर अहमद के अनुसार निकाह के दो माह बाद नन्हें उसकी बेटी अफसां को लेकर अरुणाचल प्रदेश चला गया, जहां पर वह एक सैलून में काम करता है। वहां पर जाने के बाद सैलून खोलने के लिए वह फिर पांच लाख रुपए की मांग करने लगा।

शेर अहमद के अनुसार जानकारी होने पर कई बार उसने ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। उल्टा चेतावनी दी कि अगर रकम नहीं दी तो अफसां को अरुणाचल प्रदेश में तो आशमिना की नाबालिग बेटी को मुरादाबाद में बेचने की धमकी दी। शेर अहमद के अनुसार 24 मई को आशमिना की नाबालिग बेटी किसी तरह से उसके घर पहुंची तो और पिता व बाबा पर उसे बेचने का आरोप लगाया।

किशोरी ने बताया कि पिता व बाबा उसे बहाने से रेलवे स्टेशन लेकर आए, जहां पर वह किसी से 50 हजार रुपए में बेचने की बात कह रहे थे। शक होने पर वह मौका पाकर किसी तरह से भाग निकली। शेर अहमद ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने महिला थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।