मुरादाबाद: बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव, गर्मी से लोगों को मिली राहत

मुरादाबाद, अमृत विचार भले ही ताउते तूफान के चलते लोगों में दहशत है। लेकिन, इस दौरान हो रही बारिश से गर्मी के तेवरों में नर्मी आई है। ऐसे में गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली है। बुधवार रात और गुरुवार की सुबह हुई बारिश से शहर में जगह-जगह जल जमाव हो गया। पिछले …

मुरादाबाद, अमृत विचार भले ही ताउते तूफान के चलते लोगों में दहशत है। लेकिन, इस दौरान हो रही बारिश से गर्मी के तेवरों में नर्मी आई है। ऐसे में गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली है। बुधवार रात और गुरुवार की सुबह हुई बारिश से शहर में जगह-जगह जल जमाव हो गया।

पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी ने महानगरवासियों को काफी परेशान कर दिया था। लेकिन, मंगलवार देर रात शुरू हुई बारिश ने लोगों को काफी सुकून पहुंचाया। मौसम ठंडा होने से लोगों को एसी बंद करने पड़ गए। बुधवार को दिन निकला तो आसमान में काली घटाएं घिरी हुई थीं और रिमझिम बारिश हो रही थी। यह क्रम दिन भर चलता रहा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह का कहना है कि अगले दो दिन गरज के साथ मध्यम से भारी वर्षा होगी।

इसके साथ ही कुछ इलाकों में ओले पड़ने की भी संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि महानगर में करीब चार से पांच मिलीमीटर तक बारिश हुई। अधिकतम तापमान 26 और रात को न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर रात में बारिश शुरू हुई तो नगर के कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। तहसील स्कूल, मंडी चौक ,गुरहट्टी, टाउनहॉल आदि में दो से चार घंटों तक अपूर्ति बंद रही। कुछ देर में इन्वर्टर भी बंद हो गए, जिससे लोगों अंधेरे में रात बितानी पड़ी।

छाते व बरसाती लेकर निकले बाहर
सुबह से हो रही बूंदाबांदी के बीच अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे। वे ही लोग बाहर निकले, जिन्हें बहुत आवश्यक कार्य से कहीं जाना था। ऐसे में वे घर से निकलते वक्त छाते व बरसाती का प्रायोग करते नजर आए। वहीं काली घटाएं छाने की वजह से दिन में ही लोगों को वाहनों की लाइट जलाकर गुजरना पड़ा।

तापमान में आई गिरावट
अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद तापमान में भी काफी गिरावट आई है। पिछले दिनों तापमान 40 के आसपास रहने लगा था, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन मंगलवार की रात से शुरू हुई बूंदाबांदी से पारा गिरकर 26 डिग्री तक पहुंच गया। इससे लोगों को राहत मिली है।

 

ताजा समाचार

मुनाफावसूली से बाजार की सात दिन की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स में 729 और निफ्टी में 182 अंकों की भारी गिरावट
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने स्थगित किए चुनाव, कहा-निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रक्रिया पूरी करना असंभव 
हैवानियत की हद पार : तीसरे बेटी के जन्म लेते ही पत्नी की पिटाई कर जबरन जहर पिलाने की कोशिश
Kanpur: बरसात आते ही जूही पुल पर स्टॉर्म वॉटर हाउस बनाने की आई याद, फाइलों में दबा प्रोजेक्ट जिन्न की तरह निकला बाहर
होली पर विवाद का सीधा जवाब, सीएम योगी बोले- हिंदुओं से ज्‍यादा रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं मुस्लिम 
कांग्रेस के दो और विधायक सात दिन के लिए निलंबित, ओडिशा विधानसभा में की ‘अनुशासनहीनता’