बरेली: घबराएं नहीं, कोविड अस्पतालों में खाली है बेड

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को अस्पतालों में बेड न मिलने परर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है। बरेली में अधिकांश कोविड अस्पतालों में बेड खाली हैं। जिसमें आप अपने मरीज का इलाज करा सकते हैं। बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को अस्पतालों में बेड न मिलने परर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है। बरेली में अधिकांश कोविड अस्पतालों में बेड खाली हैं। जिसमें आप अपने मरीज का इलाज करा सकते हैं।
बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की तरफ से जारी आंकड़ों की बात करें तो बरेली में ऐसा कोई कोविड अस्पताल नहीं जहां पर बेड खाली न हो। सभी अस्पतालों में बेड मौजूद हैं। हां वो बात अलग है कि किसी में ऑक्सीजन बेड है तो किसी में नहीं। चलिए आपको बताते हैं कि किस अस्पताल में कुल कितने बेड हैं। साथ ही कहां पर कितने खाली हैं।
इन अस्पतालों में खाली है बेड
अस्पताल कुल बेड खाली बेड
300 बेड एल2 139 49
श्री सिद्धि विनायक 100 84
दीपमाला 94 14
अपेक्स 50 07
महेंद्र गायत्री 30 06
विनायक 63 26
श्री रामकिशोर मेमोरियल 40 16
सांई सुखदा एल-2 120 44
गंगाशील 105 15
खुशलोक अस्पताल 70 05
रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज 200 148
राजश्री मेडिकल कॉलेज 210 125
एसआरएमएस 267 108
300 बेड 139 49
श्री क्लेरा स्वेन 130 21
नोट :: यह सभी आंकड़े चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की तरफ से वेवसाइट पर दिए गए है। खाली बेडों की संख्या में अस्पताल के कुल वेडों के सापेक्ष है। इसमें कई अस्पताल ऐसे भी जहां केवल आईसोलेशन बेड है आईसीयू बेड नहीं।