हल्द्वानी: जुगाड़ और पल्ले में मोटी रकम से मिल रहा बृजलाल अस्पताल में बेड, प्रशासन की छापेमारी में सामने आई हकीकत

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना काल में मरीजों को बृजलाल अस्पताल में जुगाड़ से ही बेड मिल पा रहा है। अगर जुगाड़ और पल्ले में मोटी रकम न हो तो बेड के लिए पूछना तक बेमानी है। इस अस्पताल में इलाज मुहैया कराने और पेशे से बेईमानी करने का ऐसा ही एक मामला सामने आया है। …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना काल में मरीजों को बृजलाल अस्पताल में जुगाड़ से ही बेड मिल पा रहा है। अगर जुगाड़ और पल्ले में मोटी रकम न हो तो बेड के लिए पूछना तक बेमानी है। इस अस्पताल में इलाज मुहैया कराने और पेशे से बेईमानी करने का ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एक मरीज को अस्पताल जाने पर बेड नहीं मिल पाया।
तीमारदारों से बेड होने से साफ इंकार कर दिया गया। इसके बाद तीमारदारों ने जुगाड़ लगाया तो महज 10 मिनट के भीतर बेड मिल गया। इंटरनेट मीडिया पर अस्पताल की यह करतूत उजागर होने पर प्रशासनिक टीम ने छापा मारा। इस दौरान अनियमितताएं पकड़ी गई। टीम सुधार की चेतावनी देकर लौट आई। कोरोना काल में मरीजों को बृजलाल अस्पताल में जुगाड़ से ही बेड मिल पा रहा है। अगर जुगाड़ और पल्ले में मोटी रकम न हो तो बेड के लिए पूछना तक बेमानी है। इस अस्पताल में इलाज मुहैया कराने और पेशे से बेईमानी करने का ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एक मरीज को अस्पताल जाने पर बेड नहीं मिल पाया।
दरअसल, एक गंभीर मरीज को बेड की जरुरत थी। तीमारदार मरीज को लेकर बृजलाल अस्पताल पहुंचे, जहां बेड उपलब्ध होने से साफ तौर पर इंकार कर दिया गया। इसके बाद तीमारदारों ने जुगाड़ लगाया। इस जुगाड़ का ऐसा असर रहा कि महज एक फोन कॉल पर 10 मिनट के भीतर ही बेड मिल गया। इधर एक इंटरनेट मीडिया यूजर ने इस संबंध में ट्वीट कर दिया। इस ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की एक टीम ने अस्पताल में छापा मारा। इस दौरान अस्पताल में उपलब्ध वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, रेडमिसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता और रजिस्टर की जांच की गई। साथ ही मरीजों के तीमारदारों से जानकारी हासिल की। इस दौरान बेड की उपलब्धता और इंजेक्शन के आवंटन को लेकर बरती गई अपारदर्शिता और अनियमितता सामने आई। छापेमारी के दौरान नायाब तहसीलदार हरीश चंद्र, सेक्टर मजिस्ट्रेट अजय कुमार चौबे, एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा शामिल थे।
सूची चस्पा करने के दिए निर्देश
अनियमितता और अपारदर्शिता मिलने पर निरीक्षण दल ने अस्पताल प्रबंधन को चेतावनी जारी की। अस्पताल को वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, बेड की उपलब्धता और रेडमिसिविर इंजेक्शन के आवंटन के संबंध में सार्वजनिक सूचना चस्पा करने के निर्देश दिए। कार्यप्रणाली में सुधार न होने और शिकायतें मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
बायो मेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण के निर्देश
निरीक्षण दल ने अस्पताल को बायो मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित और नियमानुसार निस्तारण के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों के तीमारदार और कोविड वार्ड में तैनात अस्पताल स्टाफ को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था देने के भी निर्देश दिए।
कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितता, अपारदर्शिता और कालाबाजारी को लेकर इंटरनेट मीडिया पर आई शिकायतों को गंभीरता से लेकर लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। आपात काल में मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने और मुनाफा वसूलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
-प्रीति प्रियदर्शिनी, एसएसपी, नैनीताल