यूपी: बंगाल हिंसा के विरोध में आज भाजपाइयों ने दिया धरना, राष्ट्रपति से की ये बड़ी मांग

सीतापुर/ महराजगंज।पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद जिस प्रकार से भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं, वह घोर निदनीय है। भाजपा इसका विरोध करती है और राष्ट्रपति से मांग करती है कि इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए राष्ट्रपति शासन लागू किया जाएगा। उक्त बातें सीतापुर में भाजपा के …
सीतापुर/ महराजगंज।पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद जिस प्रकार से भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं, वह घोर निदनीय है। भाजपा इसका विरोध करती है और राष्ट्रपति से मांग करती है कि इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए राष्ट्रपति शासन लागू किया जाएगा।
उक्त बातें सीतापुर में भाजपा के जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कही। उनकी अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज विकास भवन स्थित धरना स्थल में ममता बनर्जी सरकार के विरोध में धरना दिया व पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या तथा उनके साथ अमानवीय व्यवहार पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने लोकतंत्र की गरिमा को तार-तार कर दिया है। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। आज भाजपा पूरे देश की सबसे बड़ी सर्वमान्य पार्टी बन चुकी है। बंगाल के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े विपक्षी दल के रूप मे जनता में अपनी पहचान स्थापित कर चुकी है इससे बौखला कर चुनाव उपरांत तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने जिस प्रकार पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले किए वह घोर निंदनीय व अलोकतांत्रिक हैं।
उन्होंने कठोर कार्रवाई किए जाने व तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता समाप्त किए जाने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से ज्ञापन के माध्यम से की है। इस अवसर पर विश्राम सागर राठौर, रोहित भारती, संजय मिश्रा, राजेश शुक्ला, नैमिष रतन तिवारी,जितेंद्र मेहरोत्रा, सुधीर सिंह,विष्णु मौर्या, अजय विश्वकर्मा, प्रखर जायसवाल, शिव कुमार गुप्ता ,अनूप विश्वकर्मा, अभिषेक मिश्रा,शुभम पांडेय,अवधेश कटियार, सत्यम सिंह ,उत्तम पांडे, मुकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

महराजगंज में भी धरने पर बैठे बीजेपी नेता
उधर महाराजगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंगाल हिंसा के विरोध में पार्टी कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास के नेतृव में धरना देकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किये जाने की मांग की है।
सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का परिणाम आते ही टीएमसी कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला व महिलाओं पर अत्याचार कर रहे हैं। जिससे भाजपा कार्यकर्ता अपने घरों को छोड़ पलायन करने को विवश हैं।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सत्ता आने के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा पर जुल्म ढाना शुरू कर दिये है,ए अन्याय है। सांसद ने मांग की है कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। क्योंकि बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही रह गयी है।
पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि बंगाल के आरामबाग में बीजेपी दफ्तर में आग लगा दी गई। कूच बिहार से भी हिंसा की खबरें सामने आई हैं। और इन घटनाओं की जिम्मेदार ममता सरकार है। हम प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते है।
वहीं सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार आतंक फैला रही है ,भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले करवा रही है इसकी जितनी निंदा की जाय कम है।