हल्द्वानी: इस सिपाही ने कॉमेडी शो देख महज 10 दिनों में दी कोरोना को मात

हल्द्वानी, अमृत विचार। दिमाग को बताईए आल ईज वेल और दिन भर देखिए कॉमेडी फिल्में और शो। दवाई, भाप, पौष्टिक आहार के साथ सकारात्मक ऊर्जा होने पर चारों तरफ कोरोना संक्रमित मरीज होने पर भी 10 दिनों में कोविड19 महामारी को हराया जा सकता है। यह कहना है कि 22 साल के आरपीएफ कांस्टेबल कुलदीप …

हल्द्वानी, अमृत विचार। दिमाग को बताईए आल ईज वेल और दिन भर देखिए कॉमेडी फिल्में और शो। दवाई, भाप, पौष्टिक आहार के साथ सकारात्मक ऊर्जा होने पर चारों तरफ कोरोना संक्रमित मरीज होने पर भी 10 दिनों में कोविड19 महामारी को हराया जा सकता है। यह कहना है कि 22 साल के आरपीएफ कांस्टेबल कुलदीप का।

रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) हल्द्वानी पोस्ट में कुलदीप कुमार कांस्टेबल के पद पर तैनात है। वह बताते हैं कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान वह पश्चिम बंगाल में ट्रेनिंग पर गए थे।। इस बीच उनका एक साथी था जिसको बुखार था। जब उसकी कोविड-19 जांच हुई तो वह पॉजिटिव निकला।

इसके बाद उन्हें भी सर्दी खांसी, जुकाम हुआ तो उन्होंने टेस्ट कराया। वह भी कोविड-19 पॉजिटीव निकले। आरपीएफ ने उन्हें रामपुर रोड स्थित सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में भर्ती करा दिया। वह बताते हैं कि वजह एसटीएच के आईसोलेशन वार्ड में पहुंचे तो चारों तरफ कोरोना संक्रमित मरीज थे। किसी को सर्दी, खांसी बुखार तो किसी की हालत नाजुक। यह सब देखकर दिल घबरा रहा था। मेरी भी हालत खराब हुई। मेरी भी तबीयत बिगड़ने लगी।

रात को नींद नहीं आ रही थी तो समय पास करने के लिए मोबाइल पर एक कॉमेडी शो देखने लगा। दो-तीन घंटे कॉमेडी शो देखा तो तबीयत में  सुधार आया। बस फिर दिमाग में थ्री इडियटस फिल्म की एक बात याद आई कि दिमाग को बहला फुसला कर रखो। बीमारी की तरफ ध्यान ही मत दो। बस फिर क्या था सुधार होना शुरू हो गया और कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच रहते हुए महज 10 दिनों में ही महामारी को मात दे दी।  हां इस दौरान पौष्टिक आहार लिया। इच्छा नहीं होती थी फिर भी नियमित रूप से जूस, विटामिन सी, फल, काढ़ा,  मोटा अनाज से तैयार खाना खाया। साथ ही डॉक्टर के निर्देशों का पालन किया। मास्क पहना और समय-समय पर हाथ धोए। इन निर्देशों का अभी भी पालन कर रहा हूं और बिल्कुल फिट हूं।

बस दिमाग को बहलाइए फिर देखिए तबीयत में होगा सुधार

यदि आप कोविड-19 बीमारी से संक्रमित हैं तो घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। डॉक्टरों की बताई दवाएं और सलाह पर काम करें और दिमाग में सिर्फ आल ईज वेल सोचिए और कॉमेडी फिल्म व शो देखिए। आप बहुत जल्द ही रिकवर हो जाएंगे।