बरेली: होम आइसोलेशन में मरीजों को मिलेगा मुफ्त पौष्टिक आहार, इस तरह करें खाने का ऑर्डर

बरेली, अमृत विचार। होम आइसोलेशन में संक्रमितों की तादाद काफी बढ़ गई है। जिनके घर के ज्यादातर सदस्य संक्रमण का शिकार हैं, उन्हें खाने-पीने के सामान की खरीदारी में काफी परेशानी आ रही है। वे अपने घर से बाहर निकलने में भी असमर्थ हैं। संक्रमण के डर से पड़ोसी भी मदद से कतरा रहे हैं। …
बरेली, अमृत विचार। होम आइसोलेशन में संक्रमितों की तादाद काफी बढ़ गई है। जिनके घर के ज्यादातर सदस्य संक्रमण का शिकार हैं, उन्हें खाने-पीने के सामान की खरीदारी में काफी परेशानी आ रही है। वे अपने घर से बाहर निकलने में भी असमर्थ हैं। संक्रमण के डर से पड़ोसी भी मदद से कतरा रहे हैं। बड़ी संख्या में ऐसे परिवारों के सामने खाने-पीने का संकट पैदा हो गया है।
संकट की इस घड़ी में मेयर उमेश गौतम ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के लिए नि:शुल्क खाने की डिलीवरी की शुरुआत की है। मंगलवार को शुरू हुई इस व्यवस्था के पहले दिन करीब 150 घरों में दोनों वक्त के खाने की आपूर्ति की गई। मेयर का कहना है कि महामारी का प्रकोप जब तक खत्म नहीं हो जाता, कोविड मरीजों को यह सुविधा मिलती रहेगी।
बरेली शहर में कोरोना की चपेट में आए करीब 8 से 10 हजार मरीज होम आइसोलेशन में हैं। कई परिवार ऐसे हैं, जिनके परिवार के ज्यादातर सदस्य संक्रमित हो चुके हैं। मरीजों को अच्छा खाना भी नहीं मिल पा रहा। इससे उनकी तबीयत और भी ज्यादा खराब होने की आशंका है। तमाम ऐसे गरीब परिवार भी हैं, जो ऑनलाइन खाने की डिलीवरी का बोझ नहीं उठा सकते। ऐसे सैकड़ों परिवारों के लिए मेयर ने सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया है।
यह खाना डिस्पोजेबल बर्तनों में दिया जा रहा है, ताकि उपयोग के बाद उन्हें सीधे कूड़े दान में फेंका जा सके। संक्रमित परिवारों को खाना भेजने के लिए डिलीवरी के लिए रखे गए लड़कों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराए गए हैं। मेयर का कहना है कि पहले दिन मंगलवार को करीब 150 घरों से खाने के डिब्बों की मांग आई।
गरीब परिवार को भी मिल सकेगा पौष्टिक आहार
कोरोना संक्रमण की चपेट में आए बड़ी संख्या में गरीब परिवार भी हैं, जिनके लिए दोनों वक्त का पौष्टिक आहार ले पाना संभव नहीं है। इस व्यवस्था से ऐसे परिवारों तक भी आसानी से पौष्टिक आहार पहुंचाया जाएगा, ताकि उन पर दवा का जल्द असर होने के साथ वे जल्दी से स्वस्थ हो सकें। पौष्टिकता को ध्यान में रखकर खाने का मेन्यू तैयार किया गया है।
व्हाट्सएप पर भेजनी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट व अन्य जानकारी
कोरोना मरीजों को मुफ्त भोजन के लिए व्हाट्सएप नंबर पर अपना ऑर्डर, फोन नंबर व पता भेजना होगा। दोपहर के खाने के लिए सुबह 9 से 10 बजे तक ऑर्डर देना होगा। इसकी डिलीवरी 1 से 2 बजे तक होगी। जबकि रात के खाने के लिए ऑर्डर 3 से 4 बजे तक देना होगा। इसकी डिलीवरी 7 से 8 बजे तक होगी।
खाने के आर्डर के लिए इस व्हाट्सएप नंबर पर देना होगा आर्डर- 72170-12781
“होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज व उनके परिवारों के समक्ष आ रही परेशानी को देखते हुए उनके लिए फ्री में खाने की व्यवस्था की गई है, ताकि ऐसे कठिन दौर में कोरोना से प्रभावित परिवारों की मदद की जा सके।” -उमेश गौतम, मेयर