लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 67.500 ग्राम सोना, दुबई से छिपाकर ला रही थी महिला यात्री

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 67.500 ग्राम सोना, दुबई से छिपाकर ला रही थी महिला यात्री

लखनऊl राजधानी के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल अडानी अमौसी एयरपोर्ट पर मंगलवार को कस्टम टीम को चेकिंग के दौरान सोना बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल हुई l कस्टम टीम ने एक महिला यात्री के पास से 1259.500 ग्राम सोना को बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 67.09 लाख रुपए बताई जा रही है l एयरपोर्ट …

लखनऊl राजधानी के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल अडानी अमौसी एयरपोर्ट पर मंगलवार को कस्टम टीम को चेकिंग के दौरान सोना बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल हुई l कस्टम टीम ने एक महिला यात्री के पास से 1259.500 ग्राम सोना को बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 67.09 लाख रुपए बताई जा रही है l

एयरपोर्ट निदेशक के मुताबिक, मंगलवार को अमौसी एयरपोर्ट पर दुबई से लखनऊ आई फ्लाइट से एक महिला यात्री एरपोर्ट परिसर से निकलकर बाहर जा रही थी तभी बैगेज जांच के दौरान कस्टम को कुछ संदिग्ध वस्तु दिखी जहां मौके पर टीम ने स्कैनर से जांच की तो महिला के बैग से 1259.500 ग्राम सोना निकला l पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह दुबई से लखनऊ सोना पहुंचाने के लिए आई थीl एयरपोर्ट प्रशासन ने महिला को सरोजनी नगर पुलिस के हवाले कर दियाl

गौरतलब हो कि लखनऊ एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एयरपोर्ट सोना तस्करी के लिए अड्डा बनता जा रहा हैl

ताजा समाचार