रामनगर: काम के लिए घर से निकला युवक, 16 दिन से लापता

रामनगर: काम के लिए घर से निकला युवक, 16 दिन से लापता

रामनगर, अमृत विचार। घर से काम के लिए निकला युवक का सोलह दिन बाद भी कोई सुराग नही लग पाने से परिवारिक सदस्य चिंतित है।परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। मोहल्ला खताड़ी निवासी ताहिरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र हसीन 11 अप्रैल को घर …

रामनगर, अमृत विचार। घर से काम के लिए निकला युवक का सोलह दिन बाद भी कोई सुराग नही लग पाने से परिवारिक सदस्य चिंतित है।परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है।

मोहल्ला खताड़ी निवासी ताहिरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र हसीन 11 अप्रैल को घर से काम पर कहकर गया था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है।