हल्द्वानी: तीन दिन तैनाती स्थल नहीं छोड़ेंगे अधिकारी-डीएम

हल्द्वानी: तीन दिन तैनाती स्थल नहीं छोड़ेंगे अधिकारी-डीएम

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी सरकारी कार्यालयों व आसपास के इलाकों में तीन दिनों तक सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इन कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों को तैनाती स्थल पर ही बने रहने के निर्देश दिए हैं। डीएम गर्ब्याल ने कहा कि सरकारी कार्यालय में आमजन की आवाजाही होती है …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी सरकारी कार्यालयों व आसपास के इलाकों में तीन दिनों तक सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इन कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों को तैनाती स्थल पर ही बने रहने के निर्देश दिए हैं।

डीएम गर्ब्याल ने कहा कि सरकारी कार्यालय में आमजन की आवाजाही होती है इसलिए यहां पर कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। इसी क्रम में शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार से रविवार तक सभी सरकारी कार्यालयों में अंदर-बाहर व समीप के इलाके में सैनिटाइजेशन किया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हो।  इस वजह से रविवार तक कार्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 ड्यूटी से जुड़े कार्यालय और जरूरी सेवाओं के कार्यालय खुले रहेंगे।

इनमें सैनिटाइजेश के संग पूर्व की भांति काम काज होगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि इन तीन दिनों में सरकारी अधिकारी-कर्मचारी तैनाती स्थल पर बने रहेंगे। यह सार्वजनिक अवकाश नहीं है, वह बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे, यदि ऐसा हुआ तो उनके खिलाफ कोविड-19 एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी सरकारी कार्यालयों में सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क पहनने और समय-समय पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं।