ट्रेडिशनल आउटफिट में नेहा कक्कड़ का गॉर्जियस लुक, पति रोहनप्रीत ने कमेंट्स में कही ये बात

मुंबई। मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों से लेकर तस्वीरों के कारण चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों-वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। नेहा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है। सिंगर ने अपनी सिंगिंग से लोगों …
मुंबई। मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों से लेकर तस्वीरों के कारण चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों-वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। नेहा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है।
सिंगर ने अपनी सिंगिंग से लोगों के दिलों में काफी जगह बनाई है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है नेहा ने फ्लोरल प्रिंट की ब्लू साड़ी कैरी की हुई है, जिसमें वे काफी प्यारी लग रही हैं। इस साड़ी कि कीमत की बात करें तो ये 15 हजार की है।
फोटोज को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, “इंडियन आइडल से मुझे प्यार है, साड़ी कैसी लगती है मुझ पर?” नेहा ने ये आउटफिट इंडियन आइडल के किसी एपिसोड के दौरान पहना था।
तस्वीरों में देखा जा सकता है वे काफी बेहतरीन पोज दे रही हैं। उनकी हर एक पिक्चर काफी कमाल की है। नेहा के फैंस इन तस्वीरों पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं।
वहीं नेहा के पति रोहनप्रीत ने कमेंट करते हुए लिखा, “मुझे तुमसे प्यार है” साथ में कई सारी हार्ट इमोटिकॉन भी शेयर की। इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट करते हुए नेहा को खूबसूरत बताया तो दूसरे यूजर ने लिखा, “साड़ी आप पर काफी अच्छी लगती है”।