गर्मी ने बढ़ाया OPD का पारा, अस्पतालों में बढ़े उल्टी-दस्त के मरीज
5.png)
लखनऊ, अमृत विचार: गर्मी बढ़ने के साथ ही लोग डायरिया की चपेट में आने लगे हैं। शहर के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में 30 से 40 मरीज उल्टी-दस्त के मरीज पहुंच रहे हैं, हालांकि भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है। चिकित्सक इलाज के साथ मरीजों को गर्मी से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।
बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में पिछले तीन-चार दिनों में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सोमवार को अलग-अलग इलाकों से आए डायरिया के 15 मरीज भर्ती कराए गए। डॉक्टरों ने बताया कि उल्टी- दस्त के कारण हालत गंभीर हो गई थी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु ने कहा कि गर्मी व गलत खानपान लोगों को बीमार बना रहा है।
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया इमरजेंसी में सोमवार को 10 से अधिक मरीज उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर आए थे। इसमें दो की हालत खराब होने पर भर्ती किया गया। बाकी को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया। लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर के मुताबिक, पांच से छह मरीज डायरिया की शिकायत लेकर भर्ती हो रहे हैं। इसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हैं।
ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया हर दिन करीब 10-12 मरीज डायरिया के आ रहे हैं। इन्हें डे केयर देकर छुट्टी दे दी जाती है। बताया अस्पताल में अभी दो मरीज डायरिया के भर्ती हैं।
गर्मी में इन बातों का रखें ख्याल
- बाहर निकलने से पहले अच्छे से पानी पीकर निकले और खाना खाकर निकलें। रोजाना चार से पांच लीटर पानी जरूर पिएं।
- धूप से बचने के लिए मुंह हाथ कवर करके चलें।
- गर्मियों में सूती कपड़े पहनें।
- मौसमीय सब्जियों का सेवन करें।
- गन्ने का रस, नारियल पानी और फलों का जूस का सेवन करें।
यह भी पढ़ेः लखनऊः किराएदार पर लगा 15 लाख का हर्जाना, 30 साल पुराने मुकदमे पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला