गरमपानी: कोरोना की आरटीपीसीआर टेस्ट में सरकार लगातार कर रही है बढ़ोतरी

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में स्वैब के नमूने लेने का कार्य तेज कर दिया गया है। लोगों को नियमों के पालन की हिदायत भी दी जा रही है। अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेरा …
गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में स्वैब के नमूने लेने का कार्य तेज कर दिया गया है। लोगों को नियमों के पालन की हिदायत भी दी जा रही है।
अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेरा डाल दिया है। बीते दस दिनों से लगातार आरटीपीसीआर टेस्ट के जरिए स्वैब के नमूने लिए जा रहे हैं। मंगलवार को डा. अदिति कटियार के नेतृत्व में विभागीय टीम ने करीब डेढ़ सौ लोगों के स्वैब के नमूने लिए।
लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को जागरूक भी किया गया। बिना आरटीपीसीआर टेस्ट के सैर सपाटै को पर्यटन नगरी जा रहे करीब दस से ज्यादा वाहनों में सवार लोगो को वापस भेज दिया गया। पुलिस व प्रशासन की टीम ने भी लोगों कड़ी हिदायत दी। इस दौरान फार्मासिस्ट के केएन रैखाड़ी, राजस्व उपनिरीक्षक भुजान गिरीश कुमार, विजेंद्र नाथ आर्या समेत पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।
क्षेत्र को सैनिटाइज किए जाने की उठी मांग
भुजान क्षेत्र में आरटीपीसीआर टेस्ट को शिविर लगने से अब स्थानीय लोगों की चिंताएं भी बढ़ गई है। लोगों ने क्षेत्र को सनैटाराइज कराए जाने की मांग की है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष महिपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि दूरदराज के क्षेत्रों से लोग बाजार क्षेत्र में उतर आरटीपीसीआर टेस्ट करा रहे हैं बाजारों में भी घूम रहे हैं। जिस कारण क्षेत्र में संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। व्यापारी नेता ने क्षेत्र को सनैटाईज कराए जाने की मांग प्रशासन से की है।