बरेली: चांद दिखते ही शुरू हुआ रमजान का माह

बरेली: चांद दिखते ही शुरू हुआ रमजान का माह

बरेली, अमृत विचार। इस्लामी कैलेंडर के नौवें और रमजान के महीने का आगाज हो गया है। बुधवार को पहला रोजा होगा और मंगलवार से ही तरावीह का सिलसिला शुरू हो गया। लगातार दूसरी बार कोरोना महामारी के बीच रमजान का महीना बीतेगा। इसमें तमाम चुनौतियां भी होंगी। इन सबके बावजूद पूरे महीने इबादत का सिलसिला …

बरेली, अमृत विचार। इस्लामी कैलेंडर के नौवें और रमजान के महीने का आगाज हो गया है। बुधवार को पहला रोजा होगा और मंगलवार से ही तरावीह का सिलसिला शुरू हो गया। लगातार दूसरी बार कोरोना महामारी के बीच रमजान का महीना बीतेगा। इसमें तमाम चुनौतियां भी होंगी। इन सबके बावजूद पूरे महीने इबादत का सिलसिला चलेगा।

रोजे की बारीकियां जानने के लिए सोशल मीडिया से लेकर मरकजी दारुल इफ्ता तक सवाल पूछे जा रहे हैं, वहां से जवाब भी दिए जा रहे हैं। मंगलवार को बाजार में रोजदार सहरी की खरीदारी करने में जुटे रहे।

शहर में देर शाम चांद दिखने के साथ ही रमजान का महीना शुरू हो गया। मंगलवार को देर शाम लोगों ने अपने छत से चांद देखा और करीबियों को रमजान मुबारक कह एक-दूसरे को बधाई दी। मंगलवार की शाम को ही तरावीह की नमाज हुई और लोगों के सेहत के साथ देश की तरक्की, कोरोना की समाप्ति और आपसी सदभाव की दुआ पढ़ी गई।

बुधवार को पहला रोजा होगा। पहले रोजे के लिए रोजदारों ने सहरी के लिए खजरा, फेनी, ब्रेड और फलों के साथ दूध की खरीददारी की। रात्रि कर्फ्यू की वजह से शहर के मुस्लिम क्षेत्र में 9 बजे से पहले की खरीदारी पूरी कर ली गई। इस दौरान लोगों में कोरोना की गाइड लाइन लागू होने के बावजूद रमजान माह शुरू होने को लेकर भारी उत्साह देखा गया।

पुलिस भी अलर्ट पर रही
रमजान माह प्रारंभ होने की पूर्व संध्या पर बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़ और पहला नवरात्र होने के कारण पुलिस पूरे अलर्ट मोड पर रही। रात में नौ बजे नाइट कर्फ्यू शुरू होने के समय तक पुलिस बाजार में लगातार गश्त पर रही। इस दौरान बाजार में सभी वर्गों के लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए निकली। फलों के साथ ही अन्य खाद्य पदार्थों की बिक्री जमकर हुई।

मदीने से आया रमजान की मुबारकवाद का पैगाम
कोरोना से निजात को सऊदी अरब के मदीने शरीफ में पैगम्बर ए इस्लाम के रोजा मुबारक पर बरेली हज सेवा समिति के सचिव हाजी शराफत खान ने हज सेवा कमेटी के मेम्बरों के साथ दुआ मांगी। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि हाजी शराफत खान ने मदीने शरीफ में दुआ करके दुनियाभर और भारत के लोगों को कोरोना वायरस से निजात मिलने की कामना की।

दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां ने दी रमजान की मुबारकबाद
रमजान का चांद नजर आते ही मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया । इसी क्रम में दरगाह आला हजरत प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी ने मुसलमानों को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमज़ान के रोजे अल्लाह ने हर मुसलमान पर फर्ज किये। ये पूरा महीना इबादत है, अल्लाह की रजा की खातिर अपने आप को भूख-प्यास रहना रोजा कहलाता है। उन्होने लोगों से जरूरतमंदों की अपील करने को कहा। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने देश में बढ़ते कोरोना मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि सावधानी बरते।

रमजान को तीन हिस्सों में बांटा गया: अब्दुल्लाह रज़ा
रमजान की मुबारकबाद देते हुए आरएसी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल्लाह रजा कादरी ने कहा कि रमजान का महीना हर मुस्लिम समाज के लिए पवित्र माह होता है। इस महीने मस्जिदों में कुरान पाक सुनाया जाता है। इसमें 30 दिनों के रोजे रखे जाते हैं। इस्लाम के मुताबिक, पूरे रमजान को तीन हिस्सों में बांटा गया है, जो पहला, दूसरा और तीसरा अशरा कहलाता है।

ताजा समाचार

Lucknow News: ड्यूटी से गायब सफाईकर्मियों का कटेगा वेतन, अपर नगर आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश
बिहार: अब मुंगेर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, तीन पुलिसकर्मी घायल, 24 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
करण टैकर ने थ्रिलर सीरीज 'Special Ops' के पांच साल पूरे होने का मनाया जश्न, बोले-मुझे अभी भी वह पहला दिन याद है जब...
शाहजहांपुर में बाघ के देखे जाने से ग्रामीणों में डर, पशुओं को बनाया निवाला
Bareilly: 18 से 19 आयु वर्ग के नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करें
CHC में डॉक्टर समय से नहीं कर रहे ड्यूटी... स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निकाला मास्टर प्लान