नैनीताल: पर्यटकों की थर्मल स्कैनिंग व कोविड टेस्ट रिपोर्ट की चेकिंग

नैनीताल, अमृत विचार। सरोवर नगरी नैनीताल में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की कोविड-19 टेस्ट के बिना एंट्री नहीं दी जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। जिले में एंट्री करने वाले सभी रास्तों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट …
नैनीताल, अमृत विचार। सरोवर नगरी नैनीताल में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की कोविड-19 टेस्ट के बिना एंट्री नहीं दी जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। जिले में एंट्री करने वाले सभी रास्तों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट चेक करने के संग सैंपलिंग कर रही है।
कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर नैनीताल जनपद में सतर्कता और सख्ती बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में बीडी पांडे जिला अस्पताल ने कोविड-19 महामारी को लेकर जांच बढ़ा दी है। बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों से कोरोना संक्रमण नहीं फैले इसलिए सरोवर नगरी में आने वाले सभी रास्तों पर बारापत्थर और तल्लीताल लेक ब्रिज चुंगी में विशेष चेकिंग कैंप लगाए गए हैं। इनमें पर्यटकों की पिछले 72 घंटे की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की चेकिंग व थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। जिन पर्यटकों के पास रिपोर्ट नहीं है उनकी रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। रविवार को भी पर्यटकों की कैंप लगाकर चेकिंग की गई। इसके अलावा सरोवर नगरी में घूम रहे सैलानियों की रैंडम थर्मल स्कैनिंग और सैंपलिंग की जा रही है। रविवार को तकरीबन बारापत्थर और लेक ब्रिज चुंगी पर 100 से ज्यादा पर्यटकों की जांच की गई।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पर्यटकों की पिछले 72 घंटों में आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट, थर्मल स्कैनिंग और रैंडम सैंपलिंग की जा रही है।