रुद्रपुर: युवक को जलाने के मामले में दो लोगों पर मुकदमा
By Amrit Vichar
On
अमृत विचार, रुद्रपुर। मजदूरी के पैसे मांगना पर एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में पीड़ित के भाई ने पुलिस को तहरीर सौपकर कार्यवाही की मांग की थी। पीड़ित के भाई ने आरोप लगाया था कि बीते दिनों भाजपा की बाइक रैली में झंडे …
अमृत विचार, रुद्रपुर। मजदूरी के पैसे मांगना पर एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में पीड़ित के भाई ने पुलिस को तहरीर सौपकर कार्यवाही की मांग की थी। पीड़ित के भाई ने आरोप लगाया था कि बीते दिनों भाजपा की बाइक रैली में झंडे लगाने के एवज में उसक भाई मजदूरी मांग रहा था।
रम्पुरा निवासी अमन ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे उसके पड़ोस में रहने वाले दो युवक उसके भाई विवेक को यह कहकर अपने साथ ले गए कि भाजपा की बाइक रैली में झंडे लगाने हैं। उन्होंने मजदूरी भी तय की थी। काम होने के बाद उन्होंने विवेक को 100 रुपये दिए। जोकि तय मजदूरी से कम थे।
जिस पर विवेक ने और पैसे मांगे तो उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की। आरोप लगाया कि रात करीब 9 बजे विवेक किसी काम से बाहर निकला तो दोनों ने विवेक को घेर लिया और लाठी-डंडों से मारने के बाद बाइक से पेट्रोल निकालकर विवेक को आग लगा दी। जिसमें विवेक का शरीर बुरी तरह जल गया। जिसके बाद विवेक के भाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वही मामले में पीड़ित के भाई अमन ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थाी। जिस पर तहरीर अनुसार पुलिस ने रम्पुरा निवासी शिवा और टिंकू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।