उन्नाव: स्कैन करने पर बाइक पर निकला स्कूटी का नंबर, तलाशी ली तो मिले हजारों के नकली नोट

उन्नाव: स्कैन करने पर बाइक पर निकला स्कूटी का नंबर, तलाशी ली तो मिले हजारों के नकली नोट

उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब ऑनलाइन चालान करने के लिए मोटरसाइकिल का नंबर स्कैन किया तो उस पर स्कूटी का नंबर निकला। जिस पर पुलिस ने उसकी जामा तलाशी ली तो भारी मात्रा में जाली नोट बरामद हुए। युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली …

उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब ऑनलाइन चालान करने के लिए मोटरसाइकिल का नंबर स्कैन किया तो उस पर स्कूटी का नंबर निकला। जिस पर पुलिस ने उसकी जामा तलाशी ली तो भारी मात्रा में जाली नोट बरामद हुए। युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद युवक को जेल भेज दिया।

कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी, दरोगा शैलेंद्र कुमार, अरविंद सिंह शनिवार की दोपहर को बिछिया स्वास्थ्य केंद्र के सामने वाहन चेकिंग और कोविड-19 का चालान कर रहे थे। तभी पुरवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हिम्मत खेड़ा निवासी मनीष पुत्र सतीश मोटरसाइकिल संख्या यूपी 35 जे 3046 से तेज गति में निकला तो सिपाहियों ने चालान करने के लिए उसे रोक लिया।

मोटरसाइकिल का नंबर सिपाहियों ने चालान करने के लिए स्कैन किया तो मोबाइल में मोटरसाइकिल जगह स्कूटी का नंबर शो करने लगा। जिस पर सिपाहियों ने कोतवाली प्रभारी को मामले से अवगत कराया। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी ने युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से नकली 200 के नोटों की गड्डी निकली। गिनने पर कुल रुपये 77 हजार निकले। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया उक्त युवक फैजाबाद से नकली नोट लाकर यहां चलाता था। इसके पूर्व भी युवक रुपए ला चुका है।