हल्द्वानी: लापरवाही की चिंगारी से कोतवाली में भड़की थी आग

हल्द्वानी, अमृत विचार। लापरवाही के चलते कोतवाली परिसर में आग लग गई। महिला सेल में वैल्डिंग के दौरान उठी चिंगारी से यह दुर्घटना हुई। इससे कोतवाली परिसर में खड़ी दो कार जल गई। आग बुझाने की कोशिश में वैल्डिंग का काम कर रहे दो युवक आंशिक रूप से झुलस गए। सोमवार पूर्वान्ह कोतवाली परिसर स्थित …
हल्द्वानी, अमृत विचार। लापरवाही के चलते कोतवाली परिसर में आग लग गई। महिला सेल में वैल्डिंग के दौरान उठी चिंगारी से यह दुर्घटना हुई। इससे कोतवाली परिसर में खड़ी दो कार जल गई। आग बुझाने की कोशिश में वैल्डिंग का काम कर रहे दो युवक आंशिक रूप से झुलस गए।
सोमवार पूर्वान्ह कोतवाली परिसर स्थित महिला सेल कार्यालय की खिड़की में ग्रिल लगाने के लिए वैल्डिंग की जा रही थी। इस बीच वैल्डिंग से उठी चिंगारी खिड़की के दूसरी ओर जमीन पर पड़े पत्तों के ढेर पर जा गिरी। इससे सूखे पत्तों ने आग पकड़ ली। चंद क्षणों में आग भड़क उठी और पास खड़ी दो कारों को चपेट में ले लिया। दुर्घटना से श्रमिकों और कोतवाली परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। फायर बिग्रेड को सूचना देने के साथ ही श्रमिक और पुलिस कर्मी बाल्टियों से पानी भरकर आग बुझाने में जुट गए। फायर बिग्रेड के पहुंचने के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। आग बुझाने की कोशिश के दौरान वैल्डिंग का काम कर रहे शादाब और बिलाल के हाथ आंशिक रूप से झुलस गए।
इस दुर्घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आई। जब्त वाहनों के पास वैल्डिंग कराने के दौरान सावधानी नहीं बरती गई। आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया होता तो परिसर में विभिन्न अभियोगों में जब्त तमाम वाहन जल सकते थे। इससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ सकती थी।