बाराबंकी: ‘साहब…चौकी इंचार्ज फसल कुर्की में कम अनाज दिखाने का बना रहे दबाव’

बाराबंकी, अमृत विचार। असंद्रा थाना क्षेत्र के सिद्धौर चौकी के तहत बाकरगंज मजरा गंगवाई पठनान में एसडीएम हैदरगढ़ कोर्ट से विवादित फसल का कुर्क आदेश में चौकी इंचार्ज सिद्धौर के मनमानी के चलते किसान परेशान हैं। किसान का आरोप है कि चौकी इंचार्ज फसल कटाई में गेहूं की मात्रा कम दिखाने का दबाव डाल रहे …
बाराबंकी, अमृत विचार। असंद्रा थाना क्षेत्र के सिद्धौर चौकी के तहत बाकरगंज मजरा गंगवाई पठनान में एसडीएम हैदरगढ़ कोर्ट से विवादित फसल का कुर्क आदेश में चौकी इंचार्ज सिद्धौर के मनमानी के चलते किसान परेशान हैं। किसान का आरोप है कि चौकी इंचार्ज फसल कटाई में गेहूं की मात्रा कम दिखाने का दबाव डाल रहे हैं। ऐसा न करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है।
मामला हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के बाकरगंज मजरा गंगवाई पठान का है। गांव निवासी तुलसीराम पुत्र मिलीलाल व मैकूलाल दत्तक पुत्र जुगराज के मध्य जमीनी विवाद का 1992 से तहसील में गाटा संख्या 30, 236, 255, 256, 258 व 262 का दीवानी वाद दायर हैं। लेकिन बीते वर्ष 13 नवंबर को फसल कटाई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया। शिकायत पर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की कार्रवाई तहसील प्रशासन को भेज दी।
ऐसे में करीब 6 महीने बाद पुनः 25 मार्च को गेहूं फसल कटाई को लेकर विवाद उत्पन्न होने की आशंका पर पुलिस ने तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी। जिससे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था के मद्देनजर एसडीएम हैदरगढ़ शालिनी प्रभाकर ने गेहूं फसल को कुर्क कराने आदेश 27 मार्च को दिए है। जिसकी अख्या 9 अप्रैल तक मांगी है।
किसान मैकूलाल का आरोप है कि चौकी इंचार्ज रमेंद्र मिश्र फसल कटाई के गेहूं उत्पादन मात्रा में हेरफेर किए जाने की बात कह रहे हैं। ऐसा ना किए जाने पर फर्जी मुकदमों में फंसाने को कहा है। उसका आरोप है कि चौकी इंचार्ज चौकी पर दो बार बुला चुके हैं। किसान का आरोप है कि विपक्षी पार्टी की मिलीभगत से चौकी इंचार्ज उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। जबकि किसान ने मजिस्ट्रेट के आदेश में उत्पन्न गेंहू की मात्रा सुपुर्दगी से संतुष्ट है।
इस संबंध में एसडीएम हैदरगढ़ शालिनी प्रभाकल ने बताया कि फसल कुर्की के आदेश दिए गए हैं। जिसकी गांव में जांचकर बुवाई पक्ष किसान को फसल सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस की मात्रा कम दिखाना की बात गलत है। शिकायत पर जांच कर कार्रवाई होगी।
वहीं सीओ रामसनेहीघाट पंकज सिंह ने कहा कि मजिस्ट्रेट के आदेश का पालन होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि चौकी इंचार्ज की अनाज में हेरफेर करने की बात करना गलत है।