बरेली: आरटीपीसीआर की जांच निगेटिव न होने पर नहीं जा पाएंगे कुंभ

बरेली: आरटीपीसीआर की जांच निगेटिव न होने पर नहीं जा पाएंगे कुंभ

अमृत विचार,बरेली। अगर आपकी कोरोना की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव नहीं है तो आप हरिद्वार के कुंभ में शामिल नहीं हो सकेंगे। उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार कुंभ में जाने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है। इसे लेकर उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने कांफ्रेंस कर रेल यात्रियों से …

अमृत विचार,बरेली। अगर आपकी कोरोना की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव नहीं है तो आप हरिद्वार के कुंभ में शामिल नहीं हो सकेंगे। उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार कुंभ में जाने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है। इसे लेकर उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने कांफ्रेंस कर रेल यात्रियों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।

बता दें कि बरेली से हरिद्वार के लिए करीब छह से सात ट्रेनों का संचालन होता है। इनमें हजारों यात्री यात्रा करते हैं। अधिकारियों की मानें तो इन ट्रेनों में बरेली से हर दिन हरिद्वार के लिए करीब 150-200 यात्री जाते हैं। इन सभी को अब उत्तराखंड जाने से पहले अपनी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ ले जाना अनिवार्य होगा।